Friday, Apr 26 2024 | Time 19:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय

गोरखपुर, 29 अक्टूबर (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर एक्सप्रेस ट्रेनों ने अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गाडी संख्या 15114 छपरा कचहरी-लखनऊ जं.एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर एवं एक नवम्बर को छपरा कचहरी से शयनयान श्रेणी का एक कोच तथा गाडी संख्या 12530 लखनऊ जं.-पाटिलीपुत्र एक्सप्रेस में 29 एवं 30 अक्टूबर को लखनऊ जं. से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, कुर्सीयान एवं वातानुकूलित कुर्सी यान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 12529 पाटिलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 29 एवं 30 अक्टूबर को पाटिलीपुत्र से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, कुर्सीयान एवं वातानुकूलित कुर्सी यान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच तथा 15013 लखनऊ जं.-चण्डीगढ़-एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर को लखनऊ जं. से -शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच भी लगाया जायेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 15014 चण्डीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 29 एवं 31 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर को चण्डीगढ़ से ,15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 29 अक्टूबर कोे गोरखपुर से ,15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर को पनवेल से -शयनयान श्रेणी का एक -एक अतिरिक्त कोच तथा गाडी संख्या 12538 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर को मंडुवाडीह से एवं 12537 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक -ंउचय एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।
उन्होंने आगे बताया कि इसी क्रम में 30 अक्टूबर को गाडी संख्या 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस में छपरा से, 22532 मथुरा-ंउचयछपरा एक्सप्रेस में ,15054 लखनऊ जं.-ंछपरा एक्सप्रेस में लखनऊ जं से -शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।
उदय त्यागी
वार्ता
More News
गोकशी की खुली छूट देना चाहती है कांग्रेस : योगी

गोकशी की खुली छूट देना चाहती है कांग्रेस : योगी

26 Apr 2024 | 5:39 PM

मुरादाबाद, 26 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि अल्पसंख्यकों को उनकी पसंद के खाने की छूट देने की घोषणा कर कांग्रेस गोकशी की छूट देने की तरफ इशारा कर रही है।

see more..
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
image