Friday, Apr 26 2024 | Time 16:23 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


9 एसपी और 16 एएसपी के हाथ राष्ट्रपति की सुरक्षा की कमान

कानपुर 26 नवम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के कानपुर के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस विभाग ने नौ पुलिस अधीक्षक और 16 सहायक पुलिस अधीक्षक को राष्ट्रपति की सुरक्षा की कमान सौंपी है ।
कार्यक्रम स्थल से लेकर जिन रास्तों से राष्ट्रपति का काफिला निकलेगा वहां की सुरक्षा की कमान इनके हाथ रहेगी और इनके साथ 60 डिप्टी एसपी ,100 थाना प्रभारी, 350 सब इंस्पेक्टर, 1500 सिपाही, के साथ-साथ 11 कंपनी पीएसी और सीआरपीएफ की भी रहेगी।
कार्यक्रम के एक दिन पहले 29 नवंबर को फोर्स की ब्रीफिंग और रिहर्सल होगा । राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि दो दिवसीय दौरे पर कानपुर आ रहे राष्ट्रपति जी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चकेरी एयरपोर्ट ,कानपुर विश्वविद्यालय पीएसआईटी के अलावा अधिकारियों के साथ करीब ढाई हजार जवान चप्पे-चप्पे पर रहकर निगरानी करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा बनाने के लिए कानपुर जोन के साथ-साथ लखनऊ जोन व प्रयागराज जोन से भी फोर्स बुलाई गई है कार्यक्रम स्थल पर नजर रखनेेे के लिए खुफिया एजेंसी को भी सक्रिय कर दिया गया और सुरक्षा की दृष्टि से इनकी भी मदद ली जाएगी।
गौरतलब है कि दो दिवसीय दौरे पर 30 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर आ रहे हैं। कानपुर के सीएसजेएमयू,पीएसआइटी व नगर निगम में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति उद्यमियों,चिकित्सकों,समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। कार्यक्रम के पश्चात 1 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।कार्यक्रम का प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है।
सं विनोद
वार्ता
More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
image