Friday, Apr 26 2024 | Time 16:36 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जनप्रतिनिधि अपने इलाकों में बनाये ‘पैदल यात्री सेवा केंद्र’ : मौर्य

लखनऊ 15 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि पैदल प्रवासी श्रमिकों की सुविधा के लिये ‘पैदल यात्री सेवा केंद्र’ बनाये और उनके भोजन पानी का इंतजाम सुनिश्चित करें।
उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मैनपुरी और प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार की अपील के बावजूद सैकड़ों की तादाद में प्रवासी श्रमिक पैदल चल रहे हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिये जिला प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिये। जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में पैदल सेवा यात्री केन्द्र बनाकर इनकी मदद कर सकते हैं जहां उन श्रमिकों के लिये भोजन पानी का इंतजाम होना चाहिये और आगे की यात्रा के लिये जिला प्रशासन उनके लिये वाहनों का इंतजाम करे।
उन्होने कहा कि सभी लोग कोराना वायरस संक्रमण के नियंत्रण में सहयोग प्रदान करें। जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन समन्वय बनाकर काम करें। उन्होने कहा कि जिन श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उनका भी रजिस्ट्रेशन करा लिया जाए। जो बाहर से आए है उनकी सूची तत्परता पूर्वक बना ली जाए। राशन वितरण में लापरवाही व घटतौली किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए।
श्री मौर्य ने कहा कि मनरेगा में जरूरतमंदों को काम हर हाल में दिया जाए और काम के बदले भुगतान समय से मिले। उप मुख्यमंत्री ने मैनपुरी में किसान सम्मान निधि भी पूरी तरह से पात्रों को ही लाभ देने के निर्देश दिए और कहा कि किसी अपात्र को लाभ दिया गया तो संबंधित को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। मैनपुरी की स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर बनाने के उन्होंने निर्देश दिए।
प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जो प्रवासी लोग आ रहे हैं, उनकी सही ढंग से ट्रैकिंग होनी चाहिए। इस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग प्रयागराज से होकर अन्य जिलों को जा रहे हैं ,उनका सही मार्गदर्शन करें, सांत्वना दें और यथासंभव उनकी मदद करें।
श्री मौर्य ने कहा कि दैवीय आपदा से जिन किसानों को क्षतिपूर्ति नहीं मिल पाई है, उन्हें क्षतिपूर्ति दिलाने में मदद करें। कहा कि पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए व राशन सामग्री वितरण मे कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांवों में जो निगरानी समिति बनी है, उसके लोग एक्टिव रहें और बाहर से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन कराने में उनके ऊपर नैतिक दबाव भी बनाये।
उन्होंने कहा जो आर्थिक पैकेज आ रहा है, उसका व्यापक लाभ पात्र लोगो को दिलाने में अपनी सेवा भावना का सभी लोग परिचय दें।
प्रदीप
वार्ता
More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
image