Friday, Apr 26 2024 | Time 20:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मेरठ में 10 और कोरोना संक्रमित,संख्या बढ़कर 744 पहुंची

मेरठ,19 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को तीन महिलाओं समेत 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 744 पहुंच गई है जबकि एक मरीज की मृत्यु हो गई।
लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालिज के कोविड-19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डा0 विश्वास चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज 323 नमूने लिये गये थे जिनमें 10 नये कोरोना संक्रमित मिले। इनमें आनन्द अस्पताल के डाक्टर सम्राट एनक्लेव से 60 वर्षीय पुरुष, रजपुरा से भारतीय स्टेट बैंक में ट्रेनी अधिकारी 28 वर्षीय पुरुष, मवाना से 23 वर्षीया महिला और 29 वर्षीया महिला, मैडिकल थाने में कांस्टेबल 28 वर्षीय पुरुष, किला परीक्षितगढ़ से 45 वर्षीया महिला, बंगलादेश से मेरठ पहुंचे इरागार्डन निवासी 28 वर्षीय पुरुष, अस्थाइ जेल से एक पुरुष और अस्पताल में भर्ती एक पुरुष शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि एक 60 वर्षीय पुरुष की आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गई और जिले में मृतकों की संख्या 57 हो चुकी है । उन्होंने बताया कि 457 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं । जिले में अभी 230 सक्रिय रोगी अस्पताल में भर्ती हैं।
जुबेरी त्यागी
वार्ता
image