Friday, Apr 26 2024 | Time 16:55 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा में 20 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज

इटावा, 08 जुलाई(वार्ता)उत्तर प्रदेश के इटावा में फर्जी दस्तावेज लगाकर सरकारी शिक्षकों की नौकरी पाने वाले 20 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले अध्यापकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर चल रही है। जिले में अभी तक 20 अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि इटावा में चल रही जांच में अभी तक 15 अध्यापकों के मूल अभिलेखों में गड़बड़ी पाई गई है । जांच में दोषी पाए गए सभी अध्यापकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाये जा चुके है। सभी अध्यापकों से रिकवरी करवाने के लिए डाटा तैयार किया जा रहा है।
श्री कुमार ने बताया कि एसआईटी की जांच के आधार पर न्यायालय द्वारा प्रदेश में 2823 फर्जी घोषित किये गए थे जिनमे छह अध्यापक जिले के शामिल थे जिसके बाद से सभी अध्यापकों के दस्तावेजों की जांच एसटीएफ के द्वारा की जा रही है। एसटीएफ के द्वारा जिलास्तरीय जांच में अध्यापकों को दो श्रेणी में रखकर जांच की जा रही है पहली श्रेणी फर्जी और दूसरी श्रेणी टेम्पर्ड जिसके आधार पर सभी के मूल अभिलेखों की जांच की जा रही है। इस जांच में अभी तक नौ अध्यापक और दोषी पाए गए है जिन्हें मिलाकर जिले में फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले अध्यापकों की संख्या 20 हो गयी है। सभी अध्यापकों के खिलाफ शिक्षा विभाग के द्वारा मुकदमे दर्ज करवाये जा चुके है। इन सभी अध्यापकों के रिकवरी करने के लिए डाटा तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल अध्यापको की संख्या 4557 शिक्षामित्रों की संख्या 1244 और अनुदेशको की संख्या 117 है। सभी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
सं भंडारी
वार्ता
More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
image