Friday, Apr 26 2024 | Time 21:29 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मुजफ्फरनगर में मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या मामले में पांच गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, 27 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी और चार शरणदाताओं को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोरना मेडिकल स्टोर संचालक अनुज कर्णवाल की 17 सितम्बर की रात करीब नौ बजे घर जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भोपा पुलिस ने हत्यारोपी शकुतारी गांव निवासी आशीष उर्फ टिंकू और उसके चार शरणतादाताओं मोरना निवासी सोहनवीर के अलावा भोपा निवासी ब्रजपाल यादव, रीना पत्नी राजू व सहारनपुर के नंगला अहीर निवासी राजू उर्फ राजीव यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस मामले में अभी पिन्ना निवासी पंकज,उसकी पत्नी रितू फरार चल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मोरना निवासी अजीत के खिलाफ भोपा, दौराला, नई मन्डी में हत्या आदि के कई मामले दर्ज हैं जबकि कपिल के खिलाफ भोपा व दौराला में कई मामले दर्ज है। आशीष उर्फ टिंकू के खिलाफ भोपा थाने मे धारा 302 सहित विभिन्न धाराओ में मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक भोपा थाना प्रभारी संजीव कुमार के अलावा एसओजी टीम शामिल रही।
श्री यादव ने बताया कि हत्यारोपी आशीष, अजीत,राहुल व कपिल आपस मे दोस्त हैं। आशीष वर्ष 2010 मे हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उसी दौरान अभियुक्त अजीत से उसकी दोस्ती हुई जो कि लूट आदि के मुकदमे में जेल गया था। तभी से इनमें दोस्ती थी और अक्सर टिंकु के खेत मे बैठकर नशा करते थे।
सं त्यागी
वार्ता
image