Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:36 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गांधी मैदान ब्लास्ट मामले में एनआईए की अंतिम बहस समाप्त

गांधी मैदान ब्लास्ट मामले में एनआईए की अंतिम बहस समाप्त

पटना 14 जनवरी (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में वर्ष 2013 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज विशेष अदालत में अपनी अंतिम बहस पूरी की।

एनआईए के विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पंचदश) दीपक कुमार की अदालत में आज अपनी बहस समाप्त करते हुए विशेष लोक अभियोजक ललन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि मामले में पेश किए गए गवाहों और दस्तावेजी सबूतों के जरिये अभियोजन ने अभियुक्तों के खिलाफ आरोपों को साबित कर दिया है इसलिए सभी अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

विशेष अदालत ने मामले में अभियोजन (एनआईए) की अंतिम बहस पूरी हो जाने के बाद बचाव पक्ष को अपनी बहस शुरू करने के लिए 20 जनवरी 2020 की तिथि निश्चित की है।

सं सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image