Friday, Apr 26 2024 | Time 15:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने बिहार में कोरोना वायरस से हुई मौत पर व्यक्त की शोक संवेदना

नीतीश ने बिहार में कोरोना वायरस से हुई मौत पर व्यक्त की शोक संवेदना

पटना, 22 मार्च (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई एक युवक की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

श्री कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुमान्य सहायता राशि देने का निर्देश दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस का संकट काफी गंभीर है। सभी नागरिकों को सचेत रहने की जरूरत है। हर व्यक्ति की सतर्कता ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का उपाय है। बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक एवं आपसी दूरी बनाकर) सबसे बेहतर तरीका है। लोग यथासंभव अपने घरों में ही रहें। उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति बीमारी के लक्षणों तथा अपना भ्रमण इतिहास नहीं छुपाये तथा लक्षण आने पर तुरंत इलाज के लिये सूचित करें।

सूरज

वार्ता

image