Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:43 Hrs(IST)
image
खेल


मेरे और अश्विन के बीच जलन नहीं: हरभजन

मेरे और अश्विन के बीच जलन नहीं: हरभजन

नयी दिल्ली, 05 मई (वार्ता) टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के साथ मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि उनके और अश्विन के बीच कोई जलन नहीं है।

हरभजन और अश्विन भारतीय टीम के बेहतरीन टेस्ट स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। दोनों के बीच टीम में शामिल होने को लेकर कड़ा संघर्ष रहा है। इंस्टाग्राम पर अश्विन के साथ लाइव चैट के दौरान हरभजन ने कहा कि उन्हें अपने जूनियर खिलाड़ियों से कोई जलन नहीं है।

हरभजन ने कहा, “कई लोगों को लगता है कि हमारे बीच जलन है लेकिन मैं इस बात को सिरे से खारिज करता हूं। हमारे बीच कुछ भी ऐसा नहीं है और अश्विन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हैं।” उन्होंने कहा, “मुझे नाथन लियोन भी काफी पसंद हैं। मैं हमेशा उनकी तारीफ करता हूं क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करते हैं जहां स्पिनरों को गेंदबाजी करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मैं अश्विन को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा विकेट लें।”

39 वर्षीय हरभजन ने आखिरी बार भारत के लिए 2016 में खेला था। उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट खेले हैं। हरभजन आखिरी बार 2015 में टेस्ट मैच खेले थे। हालांकि उन्होंने अभी तक क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।

अश्विन ने भारत के लिए अब तक 71 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम 365 विकेट हैं। वह हरभजन के 417 विकेट के रिकॉर्ड के करीब हैं। अश्विन ने भारत के लिए 111 वनडे मुकाबले खेले हैं और 32.91 के औसत से 150 विकेट झटके हैं। 33 वर्षीय अश्विन ने 46 टी-20 मैच में 22.94 के औसत से 52 विकेट लिए हैं।

दोनों खिलाड़ियों के बीच 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत पर चर्चा हो रही थी। चेन्नई के उस मुकाबले में हरभजन ने सात विकेट झटके थे जिसमें मैथ्यू हेडन का विकेट भी शामिल था जिन्होंने 203 रन की बड़ी पारी खेली थी जबकि सैराज बहुतुले ने सिर्फ एक विकेट लिया था। भारत ने यह मुकाबला दो विकेट से जीता था और हरभजन को मैच में 15 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था।

शोभित राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image