Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:30 Hrs(IST)
image
खेल


पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज की कोई गुंजाइश नहीं: गांगुली

पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज की कोई गुंजाइश नहीं: गांगुली

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (वार्ता) भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद कहा है कि पाकिस्तान से साथ द्विपक्षीय सीरीज की कोई संभावना नहीं है। साथ ही उन्होंने इस कार्यरतापूर्ण हमले की भर्त्सना करते हुए दुख जताया है।

गांगुली ने साथ ही कहा कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारत के बिना विश्व कप आयोजित नहीं कर सकता। पूर्व कप्तान ने कहा, “पिछले सप्ताह जो कुछ भी पुलवामा में हुआ वह काफी दुखद था और इस हमले के बाद भारत के लोगों की जैसी प्रतिक्रिया आयी वह बिल्कुल ठीक है। इस कार्यरतापूर्ण हमले के बाद पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज की कोई संभावना नहीं है।”

गांगुली ने कहा, “मैं लोगों की भावनाओं को समझ सकता हूं जो यह कह रहे हैं कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए और मुझे लगता है कि सरकार को इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) उच्चतम न्यायलय के अधीन काम करता है और वह कोई भी बड़ा फैसला खुद नहीं ले सकता। गांगुली ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई के पास अपना निर्णय लेने की ताकत है। निर्णय लेने के लिए कोई पदाधिकारी नहीं बचे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि बीसीसीआई को इस मुद्दे पर एक मजबूत निर्णय लेना चाहिए और एक बेहद कठोर संदेश भेजना चाहिए।”

विश्व कप में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलने के सवाल पर पू‌र्व कप्तान ने व्यावहारिक बयान देते हुए कहा कि विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेती है और सभी टीमों को एक दूसरे से मैच खेलने होते हैं अगर भारत विश्व कप में अपना एक मुकाबला नहीं खेलता है तो मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को आपत्ति होनी चाहिए।

उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, “आईसीसी को भारत के बिना विश्व कप कराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन आपको यह भी देखना होगा कि क्या भारत के पास आईसीसी को ऐसा करने से रोकने की शक्ति है। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि एक सपष्ट संदेश जरुर भेजा जाना चाहिए।”

 

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image