Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:10 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अब जीविका दीदियों को भी दिया जाएगा आपदा से बचाव का प्रशिक्षण

अब जीविका दीदियों को भी दिया जाएगा आपदा से बचाव का प्रशिक्षण

पटा 30 जुलाई (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने में राज्य में जीविका समूह के विशाल नेटवर्क का इस्तेमाल करने की पहल करते हुये आज कहा कि इस समूह की दीदियों को आपदा से बचाव का प्रशिक्षण देना काफी उपयोगी होगा।

श्री कुमार ने यहां बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 12वीं बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि जीविका समूह की दीदियों को आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण देना काफी उपयोगी होगा। वे इस माध्यम से लोगों को जागरूक करने में भी मददगार होंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आपदा के समय यहां के जो भी कर्मचारी या अधिकारी काम करते हैं, उनसे आपदा के काम में सहयोग लेना उचित होगा क्योंकि वे अपने अनुभव के आधार पर इसे बेहतर बनाने के लिये व्यावहारिक सलाह देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रषिक्षण एवं क्षमतावर्द्धन के कार्यक्रमों को प्राथमिकता से करना चाहिये।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image