Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के ग्यारह सौ से अधिक नये मामलों के साथ एक और मरीज की मौत

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के ग्यारह सौ से अधिक नये मामलों के साथ एक और मरीज की मौत

जयपुर 04 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और मंगलवार को ग्यारह सौ से अधिक नये मामले सामने आने से इसके सक्रिय मरीजों की संख्या तीन हजार को पार कर गई वहीं एक और मरीज की मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में 587 की वृद्धि हुई। जयपुर जिले में नये मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं और आज इनकी संख्या सात सौ को पार गई और जयपुर में 745 नये मामले सामने आए जिससे जयपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या दो हजार को पार गई जो राज्य के सक्रिय मरीजों का लगभग 70 प्रतिशत है। नये मामलों में जोधपुर में 185, अजमेर में 43, अलवर में 39, कोटा में 31, भीलवाड़ा में 21, भरतपुर में 20, बीकानेर में 12, उदयपुर में नौ, प्रतापगढ़ में आठ, चित्तौड़गढ़ एवं गंगानगर में सात-सात, सीकर, सिरोही, टोंक एवं बाड़मेर में दो-दो तथा दौसा एवं धौलपुर में एक-एक नया मामला सामने आया। राज्य के 15 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।

नये मामलों से प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर नौ लाख 58 हज़ार 570 हो गई। प्रदेश में 37 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में अब तक नौ लाख 46 हज़ार 422 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3183 पहुंच गई। इनमें सर्वाधिक 2135 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर में 364, कोटा में 110, अजमेर में 118, अलवर में 107, बीकानेर में 57 एवं भीलवाड़ा में 55 तथा अन्य 15 जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।

जयपुर में एक और कोरोना मरीज की मृत्यु होने से जयपुर में इसके मृतकों की संख्या बढ़कर 1972 हो गई जबकि प्रदेश में इसके मृतकों का आंकड़ा 8965 पहुंच गया। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 63 लाख 38 हजार 955 लोगों के नमूने लिए गए।

जोरा

वार्ता

image