Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:00 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जेपीएएसी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

जेपीएएसी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

रांची 06 मार्च (वार्ता) झारखंड लोकसेवा आयोग (जेपीएससी) की छठी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रद्द करने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता दिए जाने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण झारखंड विधासभा की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व भाजपा विधायकों ने श्री मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता दिए जाने और झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की छठी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

इसके बाद सभा की कार्यवाही शुरू होते ही मांडू से भाजपा के विधायक जे. पी. पटेल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्ष के नेता थे तब उन्होंने जेपीएससी की छठी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रद्द किए जाने की मांग की थी लेकिन सत्ता में आते ही उन्होंने इस दिशा में कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया है जबकि परीक्षा परिणाम के विरोध में सैकड़ो अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं। उन्होंने जेपीएससी की छठी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग की।

सूरज

जारी (वार्ता)

image