Friday, Apr 26 2024 | Time 17:07 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


गुवाहाटी के चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल में आज कोरोना मरीजों के लिए राज्य के पहले प्लाज्मा बैंक की शुरूआत हुई। इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पहला प्लाज्मा दान सीएमसीएच के एक डॉक्टर ने किया। यह डॉक्टर इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने वाला राज्य का पहला डॉक्टर है। उन्होंने कहा, “डॉ. लिथिकेश को प्लाज्मा दान करने लिए और इस बैंक में काम करने वाली टीम को धन्यवाद। मैं कोरोना से ठीक हुए मरीजों से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और अपना प्लाज्मा दान करें। ”
राज्य में आज 221 मरीज इस महामारी से ठीक हुए और इसके साथ ही इस प्राण घातक विषाणु से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6327 हो गई है। राज्य में आज कोविड-19 के एक भी नये मामले सामने नहीं आए हैं। इस संक्रमण से राज्य में अब तक 9434 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14 लोगों की मौत हुई है।
संतोष
वार्ता
image