Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:36 Hrs(IST)
image
खेल


नये साल पर पांड्या ने नताशा से की सगाई

नये साल पर पांड्या ने नताशा से की सगाई

नयी दिल्ली, 01 जनवरी (वार्ता) भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण भले ही टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वह खबरों में बने रहते हैं और नववर्ष पर सर्बियाई अभिनेत्री नताशा स्टैंकोविच के साथ सगाई कर उन्होंने अपने फैन्स को चौंका दिया।

पांड्या ने पहले इंस्टाग्राम पर अपनी नववर्ष की तस्वीरें साझा कीं जिसमें वह सर्बियाई अभिनेत्री नताशा के साथ दिखाई दे रहे थे। उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिये नये वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं जिसमें लिखा,“ मैं नये वर्ष की शुरूआत फायरवर्क के साथ कर रहा हूं।”

हालांकि कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर उनकी और नताशा की सगाई का वीडियो देखकर प्रशंसक चौंक गये। इस वीडियो में हार्दिक समुद्र के बीच एक नाव पर नताशा के साथ दिख रहे हैं और घुटनों पर बैठकर उन्होंने बेहद रोमांटिक अंदाज़ में प्रपोज़ किया। नताशा ने भी मुस्कुराते हुये हामी भरी और फिर पांड्या ने बेहद खूबसूरत हीरे की अंगूठी पहनाकर नताश से सगाई कर ली।

पांड्या ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के साथ लिखा,“ मैं तेरा, तू मेरी , जाने सारा हिंदुस्तान।” इस वीडियो के साथ ही नताशा ने भी सोशल साइट पर पांड्या के साथ अपनी सगाई की अंगूठी की तस्वीर पोस्ट की।

इससे पहले भारतीय ऑलराउंडर ने जैसे ही अपनी तस्वीर नताशा के साथ पोस्ट की उनके प्रशंसकों ने इसका गर्मजोशी से जवाब दिया। वहीं उनके टीम साथी लोकेश राहुल और युजवेंद्र चहल ने भी पांड्या को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक सर्बियाई अभिनेत्री नताशा के साथ पिछले कुछ समय से रिश्ते में थे। 26 साल के पांड्या पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हैं और बंगलादेश तथा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ट्वंटी 20 और वनडे सीरीज़ से बाहर रहे। पांड्या ने अक्टूबर में अपनी पीठ की सर्जरी करायी थी।

पांड्या चोट के कारण श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी आगामी घरेलू सीरीज़ में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड दौरे के लिये उन्हें भारत ए टीम का हिस्सा बनाया है। युवा ऑलराउंडर ने गत वर्ष सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्वंटी 20 मैच में आखिरी बार भारत की ओर से खेला था।

प्रीति राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image