Friday, Apr 26 2024 | Time 15:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर में 51 थाना क्षेत्रों में आंशिक कर्फ्यू

जयपुर में 51 थाना क्षेत्रों में आंशिक कर्फ्यू

जयपुर 10 जून (वार्ता) राजस्थान के जयपुर शहर में 51 थाना क्षेत्रों में आंशिक कफ्र्यू लगाया गया है जबकि शहर के विभिन्न-विभिन्न थाना क्षेत्रों के 207 चिन्हित स्थानों मे आंशिक कफ्र्यू लागू किया गया है।

पुलिस के अनुसार कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्रो में निर्भया स्क्वाॅड़ टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है। जयपुर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में रात्रि नौ बजे से सुबह पांच बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहतःजयपुर शहर में लाॅकडाउन 5.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ अब तक 2057 कार्यवाही की गई है तथा पांच लाख 12 हजार 600 रूपये वसूल किये गये है। जयपुर शहर में अनावश्यक एवं बिना कारण आवाजाही करने वालों के विरूद्ध लाॅक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर बुधवार को 48 वाहनों को जब्त किया गया। शहर में लाॅक डाउन के दौरान अब तक 17,381 दुपहिया एवं चैपहिया वाहन जब्त किये गये है।

निषेधाज्ञा उल्लंघन, विभिन्न प्रकरणो एवं निरोधात्मक कार्यवाही में अब तक 519 प्रकरण दर्जकर 1202 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये है।

रामसिंह

वार्ता

image