Saturday, Sep 23 2023 | Time 04:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पटवारी छह हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पटवारी छह हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

चंडीगढ़,10 मई (वार्ता) पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने अमृतसर जिले की अजनाला तहसील के राजस्व हलका राजिया में तैनात पटवारी काबल सिंह को 6,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि आरोपी पटवारी को धालीवाल कलेर गांव निवासी परगट सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। परगट सिंह ने ब्यूरो को दी गई शिकायत में कहा कि अपने रिश्तेदारों से सम्बंधित भूमि के उत्तराधिकार में सुधार करने के लिए पटवारी 6,000 रुपए की रिश्वत मांग कर रहा है। शिकायत के आधार पर ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर आरोपी पटवारी को 6,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ ब्यूरो के अमृतसर थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रमेश.श्रवण

वार्ता

image