Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:37 Hrs(IST)
image
खेल


पवन तिहरे शतक से चूके, भारत के 613

पवन तिहरे शतक से चूके, भारत के 613

हम्बनतोता, 25 जुलाई (वार्ता) पुणे के पवन शाह (282 रन) मात्र 18 रन से अपने तिहरे शतक से चूक गये लेकिन उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने यहां श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे युवा क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में 613 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

श्रीलंकाई टीम भारत के विशाल स्कोर के सामने मुश्किल में आ गयी और दिन के खेल की समाप्ति तक उसने अपने चार विकेट गंवा दिये। भारतीय टीम ने पहली पारी 128.5 ओवर में आठ विकेट पर 613 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। हालांकि श्रीलंकाई अंडर-19 टीम पहली पारी में दिन की समाप्ति तक 49 ओवर में चार विकेट खोकर केवल 140 रन ही बना सकी। वह अभी भारत के स्कोर से 473 रन पीछे चल रही है और उसके छह विकेट ही शेष हैं।

सुबह युवा भारतीय टीम ने चार दिनी मैच के दूसरे दिन अपनी पारी को कल के चार विकेट पर 428 रन के स्कोर से आगे बढ़ाया। उस समय तक पवन 177 रन और नेहल वधेरा पांच रन बनाकर क्रीज पर थे। पवन ने अपने कल के स्कोर में 105 रन का इजाफा और करते हुये दोहरा शतक ठोक डाला। वह अपने तिहरे शतक से मात्र 18 रन ही दूर रहे जब उन्हें फर्नांडो ने रन आउट कर दिया। पवन ने 332 गेंदों का सामना किया जिसमें 33 चौके और एक छक्का भी लगाया।

पवन के अलावा कल के नाबाद बल्लेबाज़ वधेरा ने 64 रन की अर्धशतकीय पारी का योगदान दिया। पवन आठवें बल्लेबाज़ के रूप में रनआउट हुये और इसी के साथ भारत ने 613 के स्काेर पर अपनी पारी को घोषित कर दिया। श्रीलंका की ओर से कलाना परेरा, निपुन मलिंगा,कलहारा सेनारत्ने, विजयकांत वियासकांत ने एक एक विकेट लिये।

बड़े स्कोर के सामने श्रीलंकाई पारी की लड़खड़ाहट भरी शुरूआत हुई और 34 रन पर ही उसने तीन विकेट गंवा दिये। ओपनर कामिला मिशारा ने 44 रन बनाये। दिन के अंत तक पासिंडू सूरियाबंदारा ने नाबाद 51 और सोनल दिनुशा ने नाबाद 24 रन बनाये। भारतीय टीम के लिये मध्यम तेज़ गेंदबाज़ मोहित जांगड़ा ने सर्वाधिक तीन श्रीलंकाई विकेट लिये।

 

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image