Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पायलट ने एक करोड़ 40 लाख रुपये रुपये देने की अनुशंषा की

पायलट ने एक करोड़ 40 लाख रुपये रुपये देने की अनुशंषा की

जयपुर, 29 मार्च (वार्ता) राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लये विभिन्न चिकित्सीय उपकरण एवं सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ में एक करोड़ 40 लाख रुपये की राशि दिये जाने की अनुशंषा की है।

श्री पायलट ने रविवार को बताया कि इस राशि से टोंक में चिकित्सा विभाग के लिये वेंटिलेटर, थर्मल स्केनर, ड्रिप स्टेण्ड, ऑक्सीजन सिलेण्डर, पल्स ऑक्सी मीटर, वाइटल मॉनीटर, आइसोलेशन के लिये बिस्तर बैड इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि टोंक जिले सहित सम्पूर्ण प्रदेश के गांवों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का स्प्रे करने का कार्य स्थानीय ग्राम पंचायतों द्वारा निरन्तर किया जा रहा है। टोंक के चिकित्सा विभाग को आज ही करीब 15 हजार मेडिकेटेड सेनेटाइजर भी उपलब्ध करवा दिये गये हैं।

श्री पायलट ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने आमजन से घरों में रहने, लॉकडाउन का पालन करके कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सहयोग करने का अनुरोध किया।

सुनील

वार्ता

image