Friday, Apr 26 2024 | Time 13:58 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दारोगा अभ्यर्थियों का पटना में उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने की लाठीचार्ज

दारोगा अभ्यर्थियों का पटना में उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने की लाठीचार्ज

पटना 04 फरवरी (वार्ता) बिहार में दारोगा नियुक्ति परीक्षा में हुई कथित धांधली को लेकर आज अभ्यर्थियों ने उग्र प्रदर्शन किया, जिसमें पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी।

दारोगा नियुक्ति के लिए पिछले दिनों हुई परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना के कारगिल चौक के निकट उग्र प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आसपास के कोचिंग संस्थानों और दुकानों को भी जबरन बंद करा दिया। यातायात बाधित होने से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

प्रदर्शनकारी परीक्षा रद्द करने और इसकी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग कर रहे थे। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पहले समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त करने का प्रयास किया। इस पर जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया।

इसके बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस को बाध्य होकर लाठीचार्ज करनी पड़ी। पुलिस लाठीचार्ज में लगभग आठ प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पतालों में ले जाया गया है।

उपाध्याय सूरज

वार्ता

image