Friday, Apr 26 2024 | Time 18:45 Hrs(IST)
image
भारत


क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों की बैठक बुलायें प्रधानमंत्री: विपक्ष

क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों की बैठक बुलायें प्रधानमंत्री: विपक्ष

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने पुलवामा में आतंकवादी हमले को लेकर प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के अध्यक्षों की बैठक बुलाने का आग्रह किया है।

संसद भवन में शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के माध्यम से प्रधामंत्री से निवेदन किया है कि वह राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के अध्यक्षों के साथ स्वयं बैठक करें। अन्य विपक्षी दलों ने भी उनकी इस माँग का समर्थन किया।

उल्लेखनीय है कि आज की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं थे और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी अध्यक्षता की थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी समेत किसी भी बड़ी पार्टी का अध्यक्ष बैठक में शामिल नहीं हुआ तथा उन्होंने अपने प्रतिनिधियों को भेजा था। सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस, तेलुगुदेशम् पार्टी तथा कुछ अन्य विपक्षी दलों ने भी कांग्रेस की माँग का समर्थन किया।

तृणमूल की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा लोकसभा सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और तेदेपा की ओर से लोकसभा सांसद के. राममोहन नायडू बैठक ने अपनी-अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व किया। कांग्रेस की ओर से श्री आजाद के अलावा श्री आनंद शर्मा, श्री के.सी. वेणुगोपाल और श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे।

श्री आजाद ने कहा कि पूरा देश पुलवामा हमले के कारण शोकाकुल है। राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रश्न पर कांग्रेस पार्टी सरकार तथा सुरक्षा बलों के साथ खड़ी है। जम्मू-कश्मीर हो या देश का कोई अन्य हिस्सा, आतंकवाद के विरुद्ध कांग्रेस सरकार के समर्थन में खड़ी रहेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार के साथ पार्टी के मतभेद हैं, लेकिन देश की एकता-अखंडता के लिए सुरक्षा के लिए हम सरकार के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि युद्ध की स्थिति को छोड़ दें तो आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान शहीद हुये हैं। सभी देशवासी आज मातम मना रहे हैं। कांग्रेस और पूरा देश इस समय अपने सुरक्षा बलों, अपनी सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का खात्मा हो यह हम सभी की प्राथमिकता है।

अभिनव अजीत

वार्ता

More News
एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ अवधारणा पर काम करेंगे एस सी ओ देश

एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ अवधारणा पर काम करेंगे एस सी ओ देश

26 Apr 2024 | 6:38 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के प्राचीन भारतीय दर्शन में निहित ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की अवधारणा की दिशा में कार्य करने पर सहमति व्यक्त की है।

see more..
उम्मीदवार से अधिक 'नोटा' को वोट, चुनाव रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस

उम्मीदवार से अधिक 'नोटा' को वोट, चुनाव रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस

26 Apr 2024 | 6:27 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने किसी उम्मीदवार से अधिक 'नोटा' को वोट मिलने पर संबंधित चुनाव को अमान्य घोषित कर रद्द करने का निर्देश देने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर विचार करने का फैसला करते हुए शुक्रवार को चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया।

see more..
वीवीपैट-ईवीएम में हम पक्षकार कभी नहीं रहे : कांग्रेस

वीवीपैट-ईवीएम में हम पक्षकार कभी नहीं रहे : कांग्रेस

26 Apr 2024 | 6:17 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)के माध्यम से पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) संबंधी याचिका के उच्चतम न्यायालय में खारिज होने के बाद शुक्रवार को कहा कि जिन याचिकाओं के माध्यम से चुनौती दी गई उनमें कांग्रेस कभी पक्षकार नहीं रही है।

see more..
दलित के बेटे को दिल्ली का मेयर बनने से रोकने के लिए उपराज्यपाल ने चुनाव रद्द किया :‘आप’

दलित के बेटे को दिल्ली का मेयर बनने से रोकने के लिए उपराज्यपाल ने चुनाव रद्द किया :‘आप’

26 Apr 2024 | 6:09 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को कहा कि दलित समाज के बेटे को दिल्ली नगर निगम के महापौर की कुर्सी पर बैठने से रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के जरिए मेयर चुनाव रद्द करा दिया।

see more..
image