Friday, Apr 26 2024 | Time 19:32 Hrs(IST)
image
खेल


पुणेरी पल्टन जीते, तेलुगू टाइटन्स प्लेऑफ़ से बाहर

पुणेरी पल्टन जीते, तेलुगू टाइटन्स प्लेऑफ़ से बाहर

पंचकूला, 04 अक्टूबर (वार्ता) पुणेरी पलटन ने तेलुगू टाइटन्स को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी सीज़न के मैच नंबर 119 में टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे हाई स्कोरिंग मुकाबले में 53-50 से हरा दिया।

प्रो कबड्डी इतिहास का ये मुक़ाबला सबसे हाई स्कोरिंग रहा। इससे पहले प्रो कबड्डी में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा 102 अंक आए थे लेकिन इस मैच में दोनों टीमों का कुल योग 103 रहा। गुरूवार को खेले गए इस मैच में पुणेरी की जीत के हीरो रहे कप्तान सुरजीत सिंह, जिन्होंने हाई फ़ाइव के साथ 7 टैकल प्वाइंट्स लिए। मनजीत ने भी सुपर-10 पूरा किया जबकि युवा सुशांत साइल (9 रेड प्वाइंट्स और 2 टैकल प्वाइंट्स) ने कुल 11 प्वाइंट्स लिए।

तेलुगू टाइटन्स की ओर से राकेश गौड़ा ने सुपर-10 के साथ 16 रेड प्वाइंट्स और एक टैकल प्वाइंट लिया तो

आकाश अरसुल और क्रुष्णा मदाने ने अपने अपने हाई फ़ाइव पूरे किए। सिद्धार्थ देसाई पूरी तरह फ़्लॉप रहे और सिर्फ़ 3 रेड प्वाइंट्स ले सके, हालांकि उन्होंने अपने करियर में 400वां रेड प्वाइंट्स ज़रूर पूरा कर लिया।

आख़िरी 4 मिनटों में स्कोर हो चुका था 48-43, यानी तेलुगू अब सिर्फ़ 5 अंक पीछे थी। लेकिन जब खेल में दो मिनट बचा था तभी इमाद ने सुपर रेड करते हुए तीन शिकार किए और तेलुगू की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जैसे ही व्हिसल बजा पुणेरी ने मुक़ाबला 3 अंकों से अपने नाम कर लिया।

प्रो कबड्डी इतिहास में पुणेरी पलटन की तेलुगू टाइटन्स पर ये 14 मैचों में सातवीं और इस सीज़न में लगातार दूसरी जीत है। तेलुगू टाइटन्स की इस हार ने उन्हें प्लेऑफ़ की रेस से बाहर कर दिया है। पुणेरी पलटन भी हालांकि प्लेऑफ़ से पहले ही बाहर हो चुके हैं लेकिन फ़िलहाल इस जीत के साथ वह 8वें स्थान पर आ गए हैं।

राज

वार्ता

More News
ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

26 Apr 2024 | 4:00 PM

ब्रा‍ज़िलिया 26 अप्रैल (वार्ता) ब्राजील की महिला खिलाड़ी मार्टा विएरा डी सिल्वा ने कहा कि वह इस वर्ष के आखिर में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगी।

see more..
जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

26 Apr 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद 26 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि मैच जीतकर कर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास ला सकते है।

see more..
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

26 Apr 2024 | 3:32 PM

लाहौर 26 अप्रैल (वार्ता) टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ'रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

see more..
image