Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:46 Hrs(IST)
image
खेल


पंजाब ने बंगाल को 138 रन पर समेटा

पंजाब ने बंगाल को 138 रन पर समेटा

पटियाला, 12 फरवरी (वार्ता) लेफ्ट आर्म स्पिनर विनय चौधरी (54 रन पर छह विकेट) और तेज गेंदबाज बलतेज सिंह (16 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से पंजाब ने बंगाल को रणजी ट्राफी ग्रुप ए और बी मैच के पहले दिन बुधवार को 138 रन पर समेट दिया।

बंगाल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन बलतेज ने सलामी बल्लेबाज कौशिक घोष (7) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (0) को सस्ते में आउट कर बंगाल को शुरुआती झटके दे दिए और उनका फैसला गलत साबित कर दिया।

बंगाल की ओर से मनोज तिवारी ने 108 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 73 रन बनाए। उनके अलावा बंगाल का कोई भी बल्लेबाज करिश्मा नहीं कर सका लिहाजा पूरी टीम सस्ते में आउट हो गयी। पंजाब की तरफ से विनय और बलतेज के अलावा कृष्णा अलंग ने 32 रन पर एक विकेट लिया।

पंजाब की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और शाहबाज अहमद ने अभिजीत गर्ग (14) के रुप में उसे पहला झटका दिया। इसके बाद 45 के स्कोर पर शाहबाज ने शरद लुंबा (1) को भी पवेलियन भेज पंजाब को मुश्किल में डाल दिया। लेकिन सलामी बल्लेबाज रोहन मारवाह की 134 गेंदों में चार चौके के सहारे 48 रन की पारी ने पंजाब की टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। हालांकि वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और दिन की आखिरी गेंद पर आकाश दीप का शिकार बने।

दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान मनजीत सिंह 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पंजाब का स्कोर स्टंप्स तक तीन विकेट पर 93 रन है। बंगाल की ओर से शाहबाज ने 28 रन देकर दो विकेट और आकाश दीप ने 13 रन देकर एक विकेट लिया।

शोभित, राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image