Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:33 Hrs(IST)
image
खेल


गेल की तूफानी पारी से पंजाब का चुनौतीपूर्ण स्कोर

गेल की तूफानी पारी से पंजाब का चुनौतीपूर्ण स्कोर

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता) वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल ने आईपीएल 12 में तूफानी शुरुआत करते हुए 47 गेंदों पर 79 रन ठोके जिसकी बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में सोमवार को चार विकेट पर 184 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

गेल ने 47 गेंदों पर 79 रन में आठ चौके और चार छक्के लगाए जबकि सरफराज खान ने 29 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 46 रन बनाये। सरफराज ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारा। मयंक अग्रवाल ने 22 रन का योगदान दिया ।

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसल किया और उसे पहली सफलता जल्द मिल गयी जब धवल कुलकर्णी ने लोकेश राहुल को पहले ही ओवर में जोस बटलर के हाथों कैच करा दिया। राहुल ने चार रन बनाये।

गेल ने फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में चौके-छक्के लगाने शुरू कर दिया और मयंक अग्रवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। मयंक 24 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाने के बाद आउट हुए। मयंक का विकेट कृष्णप्पा गौतम ने लिया। यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर गेल ने ट्वंटी-20 में अपना 77वां अर्धशतक 33 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरा किया।

गेल ने सरफराज खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की शानदार साझेदारी की। इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने गेल को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराकर गेल की खतरनाक पारी का अंत किया। गेल ने 47 गेंदों पर 79 रन में आठ चौके और चार छक्के लगाए। उनका विकेट 144 के स्कोर पर गिरा।

स्टोक्स ने निकोलस पूरन को भी आउट किया जिन्होंने 14 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाये। सरफराज ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 29 गेंदों में छह चौकों तथा एक छक्के की मदद से नाबाद 46 रन बनाकर पंजाब को 184 तक पहुंचाया। पंजाब ने स्टोक्स के आखिरी ओवर में 17 रन बटोरे।

राजस्थान की तरफ से स्टोक्स ने चार ओवर में 48 रन लुटाकर दो विकेट लिए जबकि कुलकर्णी ने 30 रन पर एक विकेट और गौतम ने 32 रन पर एक विकेट लिया।

 

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image