Friday, Apr 26 2024 | Time 20:31 Hrs(IST)
image
खेल


जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम का मार्गदर्शन करने पहुंचे रैना

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम का मार्गदर्शन करने पहुंचे रैना

श्रीनगर 18 सितंबर (वार्ता) पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने जम्मू-कश्मीर की क्रिकेट टीम का मार्गदर्शन करने शुक्रवार को श्रीनगर पहुंच गए। रैना जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के बुलावे पर यहां आये थे।

दिलबाग सिंह ने दरअसल रैना के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुण सिखाने के लिए उनसे यहां आने का अनुरोध किया था जिसके बाद रैना यहां पहुंचे।

रैना निजी कारणों के चलते आईपीएल से भी हट गए हैं जो 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा हैं। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रैना ने पुलिस मुख्यालय श्रीनगर में पुलिस महानिदेशक सिंह से मुलाकात की और स्थानीय युवाओं को उनके खेल कौशल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की कई योजनाओं के बारे में चर्चा की।

प्रवक्ता ने कहा कि रैना ने स्वेच्छा से क्रिकेट टीमों से मिलने और मार्गदर्शन करने के लिए कहा। प्रवक्ता ने कहा कि सिंह ने पुलिस मुख्यालय का दौरा करने के लिए रैना को धन्यवाद दिया और प्रदेश में युवा कार्यक्रमों में उनकी सेवाओं को स्वेच्छा से देने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना भी की।

रैना ने भी कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के युवाओं के बीच खेल को बढ़ावा देना चाहते हैं और प्रदेश के स्कूलों, कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों सहित विभिन्न हिस्सों से प्रतिभाशाली युवाओं या बच्चों का मार्गदर्शन करना चाहते हैं।

जतिन राज

वार्ता

More News
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

26 Apr 2024 | 7:45 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image