Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:17 Hrs(IST)
image
खेल


रशपाल, शेर सिंह, ज्योति और मोनिका होंगे खिताब के दावेदार

रशपाल, शेर सिंह, ज्योति और मोनिका होंगे खिताब के दावेदार

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (वार्ता) एलीट भारतीय एथलीट रशपाल सिंह, शेर सिंह, ज्योति गावटे और मोनिका राउत रविवार को यहां होने वाले आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के पांचवें संस्करण में खिताब के दावेदार होंगे।

मौजूदा चैंपियन रशपाल पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट (एएसआई) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने दिसंबर में दक्षिण एशियाई खेलों में दूसरा स्थान हासिल किया था और फिर मुंबई मैराथन का खिताब जीता था। रशपाल का लक्ष्य अब यहां अपना खिताब बचाना है। रशपाल की नजरें अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार करने पर है। उन्होंने पिछले संस्करण में यहां दो घंटे, 19 मिनट और 19 सेकेंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला था। रशपाल के लिए यह हालांकि मुश्किल होने वाला है क्योंकि उनके एएसआई टीम साथी शेर सिंह और बहादुर सिंह धोनी भी अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे।

शेर सिंह ने पिछले साल यहां दूसरा स्थान हासिल किया था। दक्षिण एशियाई खेलों में तीसरे स्थान पर रहने वाले शेर सिंह मुंबई मैराथन में भी दूसरे स्थान पर रहे थे और अब वह नई दिल्ली में भी एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। बहादुर 2019 में इलाहाबाद मैराथन का खिताब जीते चुके हैं और वह पहली बार नई दिल्ली मैराथन में उतरने जा रहे हैं।

महिलाओं के वर्ग में फुल मैराथन की मौजूदा चैंपियन महाराष्ट्र की ज्योति एक बार फिर से अपना शानदार प्रदर्शन के जरिए खिताब बचाने उतरेंगी। ज्योति ने हाल में दक्षिण एशियाई खेलों मे तीसरा स्थान हासिल किया था। इसके अलावा वह भारतीय महिला वर्ग में मुंबई पुलिस इंटरनेशनल मैराथन भी जीत चुकी हैं।

महिला वर्ग की एक और धाविका महाराष्ट्र रेलवे की मोनिका राउत अपने पिछले प्रदर्शन से आगे बढ़ना चाहेंगी। मोनिका 2018 की नई दिल्ली मैराथन में तीसरे स्थान पर रही थीं। इस बार वह बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे के साथ रेस में उतरेंगी।

इस मैराथन में चार विभिन्न कैटेगरी में 18500 से अधिक धावक भाग लेंगे। फुल मैराथन (42.2 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21.1 किमी), टाइम्ड 10के और 5के स्वच्छ भारत रन-में रेसों का आयोजन होगा। इस मैराथन को दिग्गज क्रिकेटर और आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन तेंदुलकर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

मैराथन के बाद चार विशेष धावकों सहित चुनिंदा धावकों को आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन तेंदुलकर से मिलने का मौका मिलेगा। इस मैराथन में एलीट एथलीट कुल 8.4 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के लिए अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे। फुल मैराथन के टॉप-5 एथलीटों (क्रमश : पुरुष और महिला) को उनकी रैंकिंग के अनुसार पुरस्कार राशि मिलेगी।

राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image