Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:25 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रविशंकर ने बिहार में डेंगू के मरीजों के बेहतर इलाज के दिये निर्देश

रविशंकर ने बिहार में डेंगू के मरीजों के बेहतर इलाज के दिये निर्देश

पटना 09 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारी बारिश से पटना में हुये जलजमाव के बाद डेंगू से पीड़ित लोगाें से आज भेंट कर उनके बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।

पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद श्री प्रसाद ने यहां के पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती डेंगू से पीड़ित मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया।

केंद्रीय मंत्री ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारी बारिश से जलजमाव के बाद राज्य के डेंगू की चपेट में आने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने वह निकले हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डेंगू के 119 मामले सामने आये थे। इनमें से अब भी 16 मरीज भर्ती हैं। इस बीमारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है।

इसके बाद श्री प्रसाद अपने लोकसभा क्षेत्र के भारी जलजमाव से जूझ रहे राजेंद्र नगर, कांटी फैक्ट्री समेत अन्य इलाकों का निरीक्षण किया। श्री प्रसाद के साथ नगर निगम के अधिकारी और मेडिकल टीम भी थी।

उपाध्याय सूरज

वार्ता

image