Friday, Apr 26 2024 | Time 22:43 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


38 वर्ष के हुये रितेश देशमुख

38 वर्ष के हुये रितेश देशमुख

(जन्मदिवस 17 दिसंबर के अवसर पर)


मुंबई 17 दिसंबर(वार्ता) बॉलीवुड में रितेश देशमुख को एक ऐसे अभिनेता के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने कॉमेडी फिल्मों में अपनी खास पहचान बनायी है। 17 दिसंबर 1978 को जन्मे रितेश देशमुख बचपन के दिनों से ही अभिनेता बनना चाहते थे। रितेश देशमुख के पिता स्व.विलास राव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे। रितेश देशमुख ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म तुझे मेरी कसम से की।इसी फिल्म से रितेश देशमुख के बचपन की दोस्त जेनेलिया डिसूजा ने भी अपनी शुरूआत की थी। अपनी दोस्ती को रिश्ते में बदलते हुये रितेश ने जेनेलिया से वर्ष 2012 में शादी कर ली। वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म मस्ती रितेश देशमुख के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुयी।इंद्र कुमार के निर्देशन में कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में विवेक ओबेराय,आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुखी ने जमकर मस्ती की। साथ ही रितेश देशमुख सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिये भी नामांकित किये गये।


                 वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म ‘क्या कूल है हम’ रितेश देशमुख के करियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुयी। एकता कपूर के बैनर तले बनी इस फिल्म में रितेश देशमुख और तुषार कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इसी वर्ष प्रदर्शित फिल्म ब्लफ मॉस्टर में रितेश देशमुख ने नेगेटिव किरदार निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वर्ष 2007 में रितेश देशमुख के करियर की एक और सुपरहिट फिलम ‘हे बेबी’ प्रदर्शित हुयी। साजिद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और फरदीन खान ने भी मुख्य भूमिकायें निभायी थी बावजूद इसके रितेश देशमुख ने अपनी जबरदस्त काॅमिक टाइमिंग से दर्शकों का मन मोह लिया। वर्ष 2009 में रितेश देशमुख को महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ‘अलादीन’ में काम करने का अवसर मिला। अलादीन हालांकि टिकट खिड़की पर कोई कमाल नही दिखा सकी लेकिन रितेश के अभिनय को दर्शकों ने अवश्य पसंद किया। वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म‘ हाउसफुल’ के लिये रितेश देशमुख को सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के कई पुरस्कार दिये गये। वर्ष 2013 में प्रदर्शित मराठी फिल्म बालक पालक से रितेश देशमुख ने फिल्म निर्माण में भी कदम रख दिया।इसी वर्ष रितेश देशमुख के करियर की सबसे कामयाब फिल्म ग्रैंड मस्ती प्रदर्शित हुयी। ग्रैड मस्ती .रितेश देशमुख की हीं फिल्म मस्ती की सीक्वल थी। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है। वर्ष 2014 में रितेश की एक विलेन और हमशक्लस जैसी कामयाब फिल्में प्रदर्शित हुयी है। रितेश की इस वर्ष सुपरहिट फिल्म हाउसफुल 3 प्रदर्शित हुयी।

More News
शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

26 Apr 2024 | 11:18 AM

संगीतकार शंकर की पुण्यतिथि 26 अप्रैल के अवसर पर मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत में सर्वाधिक कामयाब संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन ने अपने सुरों के जादू से श्रोताओं को कई दशकों तक मंत्रमुग्ध किया और उनकी जोड़ी एक मिसाल के रूप में ली जाती थी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब दोनों के बीच अनबन हो गई थी।

see more..
दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

26 Apr 2024 | 11:14 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार दीपक तिजोरी की आने वाली फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म टिप्सी का निर्माण निर्माण राजू चड्ढा और दीपक तिजोरी ने किया है। 'टिप्सी' का निर्देशन दीपक तिजोरी ने किया है।

see more..
करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

26 Apr 2024 | 11:11 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ,निर्माता करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्मकार करण जौहर से हाथ मिलाया है। यह एक जासूसी कॉमेडी होगी, जिसका निर्देशन आकाश कौशिक करेंगे।

see more..
अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

25 Apr 2024 | 3:12 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) मॉडल-अभिनेत्री अपूर्वा बिट और गायक यश वडाली का ऑडियो मैनू छड़के रिलीज हो गया है। गाना मैनू छड़के स्पूटीफाय सहित तमाम ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर आज रिलीज कर दिया गया है ,गाने का वीडियो भी जल्द ही रिलीज करने की योजना है।

see more..
image