खेलPosted at: Jul 14 2018 11:37PM
Shareरुट का शतक से इंग्लैंड ने हासिल की बराबरी
लंदन, 14 जुलाई (वार्ता) जो रुट (113) के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शनिवार को 86 रन से बेहतरीन जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
पहला वनडे आठ विकेट से हारने के बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर बनाया और भारतीय टीम को 50 ओवर में 236 रन पर निपटा दिया। इस हार के साथ भारत के हाथ से इस सीरीज में नंबर वन बनने का मौका निकल गया।
भारत को नंबर एक बनने के लिए सीरीज के तीनों मैच जीतने थे। ट्वंटी 20 सीरीज की तरह अब वनडे सीरीज का फैसला भी तीसरे और निर्णायक मैच से होगा।
राज
जारी वार्ता