Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:06 Hrs(IST)
image
खेल


आरपी अकादमी सूद क्रिकेट के प्री क्वॉर्टर फाइनल में

आरपी अकादमी सूद क्रिकेट के प्री क्वॉर्टर फाइनल में

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (वार्ता) अंकुर कौशिक के 59 गेंदों पर तीन छक्कों और आठ चौकों की मदद से बने शानदार 73 रन तथा युवा बल्लेबाज अभिनव तेजराणा के 70 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से बनाए 66 रन और बायें हाथ फिरकी गेंदबाज पुनीत मेहरा की उम्दा गेंदबाजी (3/24) की मदद से राम पाल क्रिकेट अकादमी ने मोहन मिकिन्स मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 108 रनों से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

राम पाल क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 40 ओवरों में आठ विकेट खोकर 271 रन बनाए। जवाब में यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की टीम 34.4 ओवरों में 163 रनों पर सिमट गई। मुख्य अतिथि आरपी शर्मा ने बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकुर कौशिक को प्रदान किया ।

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर आरपीसीए ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए अभिनव ने अनिकेत सेठ के साथ मिलकर 53 गेंदों पर 49 रन व दूसरे विकेट के लिए अभिनव ने अंकुर कौशिक के साथ मिलकर न केवल 92 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया।

अंतिम ओवरों में विशाल राणा (27), हिमांशु बिष्ट (18) और विशेष सरोहा (19) ने उपयोगी पारियां खेल टीम के स्कोर को 270 रनों तक पहुंचा दिया। यंग फ्रेंड्स की ओर से विपिन शर्मा (3/37) और अमनदीप जैसवाल (2/53) सफल गेंदबाज रहे।

जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य पाने उतरी यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की टीम ने अपने तीन विकेट मात्र 15 रनों के स्कोर पर ही खो दिए। चौथे विकेट के लिए सकलैन हैदर (55 रन, 54 गेंदें, एक छक्का, 7 चौके) ने धर्मेंदर शर्मा (22) के साथ मिलकर 59 रनों की साझेदारी निभाई और मैच में कुछ हद तक वापिस आने का प्रयास किया। लेकिन विशाल चौधरी (3/27) और पुनीत मेहरा की शानदार फिरकी गेंदबाजी के चलते पूरी टीम 163 रनों पर सिमट गई।

 

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image