Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:21 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बैकुंठपुर से चुनाव लड़ेंगे साधु, पार्टी बिहार में 40 विधानसभा सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

बैकुंठपुर से चुनाव लड़ेंगे साधु, पार्टी बिहार में 40 विधानसभा सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

पटना 19 सितंबर (वार्ता) बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी के भाई अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में बैकुंठपुर से दाव आजमाने की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी गरीब जनता दल सेक्यूलर 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी ।

पूर्व सांसद श्री यादव ने शनिवार को यहां बताया कि इस बार वह गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर से विधान सभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी गरीब जनता दल सेक्यूलर बिहार की 243 में से 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी ।

श्री यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन और उनके राजद छोड़ने के लिए विधायक एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र तेजप्रताप यादव के बयान को जिम्मेवार बताए जाने पर कहा कि श्री सिंह का राजद अध्यक्ष के बच्चों के साथ पितृवत स्नेह था। उन्होंने इन बच्चों को अपनी गोद मे खेलाया है। इसलिए वह तेजप्रताप के बयान से आहत नहीं थे।

पूर्व सांसद श्री यादव ने कहा कि उन्हें श्री सिंह के मार्गदर्शन में काम करने का लंबाअ अनुभव है। वह उन्हें काफी अच्छी तरह से जानते थे। उन्होंने कहा कि दरअसल श्री सिंह महनार से रामा सिंह की पत्नी को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर दुखी थे। उन्होंने हमेशा जिनका विरोध किया उसे राजद के द्वारा तरजीह दिया जाना उन्हें आहत कर गया।

उल्लेखनीय है कि श्री साधु यादव ने इससे पूर्व 2019 में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा। वर्ष 2004 में श्री यादव ने राजद प्रत्याशी के रूप में गोपालगंज लोकसभा सीट को जीत हासिल की थी। लेकिन, 2009 में उन्हें राजद ने टिकट नहीं दिया, जिसके बाद उनके रिश्तों में खटास आ गई।

सूरज शिवा

वार्ता

image