Friday, Apr 26 2024 | Time 19:17 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


संजय लीला भंसाली ने ऑफर की थी पद्मावत :कंगना

संजय लीला भंसाली ने ऑफर की थी पद्मावत  :कंगना

मुंबई, 29 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दावा किया है कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म 'पद्मावत' ऑफर की थी।

कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। अपने इन बयानों के कारण वह कई बार विवादों में भी घिर जाती हैं। कंगना ने दावा भी किया कि फिल्म 'पद्मावत' के लिए संजय लीला भंसाली उनसे मिले भी थे और उन्होंने कंगना को स्क्रिप्ट भी सुनाई थी। कंगना ने कहा कि यदि उन्हें मौका मिले तो वह संजय लीला भंसाली की फिल्मों 'ब्लैक' और 'देवदास' में काम करना चाहेंगी।

कंगना से जब पूछा गया कि क्या भंसाली ने उन्हें 'पद्मावत' ऑफर की थी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हां, इस फिल्म के बारे में उस समय बात हुई थी और मैं तब मणिकर्णिका में काम कर रही थी इसलिए इस पर बात आगे नहीं बढ़ पाई। लेकिन हमारे बीच में बात हुई थी। इससे पहले भंसाली यह भी चाहते थे कि मैं 'राम-लीला' सॉन्ग में भी काम करूं। भंसाली एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जो आपके ऊपर मजबूत प्रभाव डालते हैं।

कंगना रनौत इन दिनों एकता कपूर के प्रॉडक्शन में बन रही फिल्म 'मेंटल है क्या' में काम कर रही है जिसमें उनके ऑपोजिट राजकुमार राव दिखाई देंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'पंगा' में भी काम कर रही हैं। इसके अलावा वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक में भी काम करेंगी, जिसकी शूटिंग इस साल सितंबर से शुरू होगी।

More News
शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

26 Apr 2024 | 11:18 AM

संगीतकार शंकर की पुण्यतिथि 26 अप्रैल के अवसर पर मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत में सर्वाधिक कामयाब संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन ने अपने सुरों के जादू से श्रोताओं को कई दशकों तक मंत्रमुग्ध किया और उनकी जोड़ी एक मिसाल के रूप में ली जाती थी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब दोनों के बीच अनबन हो गई थी।

see more..
दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

26 Apr 2024 | 11:14 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार दीपक तिजोरी की आने वाली फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म टिप्सी का निर्माण निर्माण राजू चड्ढा और दीपक तिजोरी ने किया है। 'टिप्सी' का निर्देशन दीपक तिजोरी ने किया है।

see more..
करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

26 Apr 2024 | 11:11 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ,निर्माता करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्मकार करण जौहर से हाथ मिलाया है। यह एक जासूसी कॉमेडी होगी, जिसका निर्देशन आकाश कौशिक करेंगे।

see more..
अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

25 Apr 2024 | 3:12 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) मॉडल-अभिनेत्री अपूर्वा बिट और गायक यश वडाली का ऑडियो मैनू छड़के रिलीज हो गया है। गाना मैनू छड़के स्पूटीफाय सहित तमाम ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर आज रिलीज कर दिया गया है ,गाने का वीडियो भी जल्द ही रिलीज करने की योजना है।

see more..
image