Friday, Apr 26 2024 | Time 23:46 Hrs(IST)
image
खेल


दिग्गज क्रिकेटरों के खिलाफ शिकायत करने वाले संजीव गुप्ता ने दिया इस्तीफा

दिग्गज क्रिकेटरों के खिलाफ शिकायत करने वाले संजीव गुप्ता ने दिया इस्तीफा

भोपाल, 18 जुलाई (वार्ता) भारतीय कप्तान विराट कोहली, लीजेंड सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गज क्रिकेटरों के खिलाफ हितों के टकराव का आरोप लगाते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नैतिक अधिकारी को पिछले एक साल के दौरान शिकायत करने वाले मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने इस्तीफ़ा दे दिया है।

संजीव ने एमपीसीए अन्य सदस्यों प्रसून कनमडीकर और दिलीप चडगर की शिकायत के बाद शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दिया। एमपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित पंडित ने संजीव के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा, “हमें संजीव गुप्ता का इस्तीफा मिला है और हम उनकी इच्छानुसार सभी जरुरी कार्य़वाही पूरी करेंगे।”

संजीव ने क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली सहित कई भारतीय क्रिकेटरों की हितों के टकराव मामले को लेकर बीसीसीआई के नैतिक अधिकारी से शिकायत की थी जिसमें ताजा मामला विराट का है जिसके बाद संघ के अन्य सदस्य प्रसून और दिलीप ने उनके खिलाफ शिकायत की थी।

दोनों सदस्यों ने अपनी शिकायत में कहा, “संजीव ने बीसीसीआई को ई-मेल से शिकायत दर्ज कराने के समय अपना नाम संघ के साथ लाइफ मेंम्बर के तौर पर जोड़कर एमपीसीए की आचार संहिता के नियम छह का उल्लंघन किया है जिससे संघ और उसके सदस्यों को शर्मिंदगी महसूस हुई है और उनकी स्थिति हास्यास्पद बनी है। उनका यह कृत्य एमपीसीए के हितों के लिए हानिकारक है।”

प्रसून और दिलीप ने कहा, “हमारी मांग है कि संजीव को संघ और इसके अन्य सदस्यों की छवि खराब करने के लिए लाइफ मेंबरशिप से बर्खास्त किया जाए।”

संजीव के इस्तीफे पर प्रसून ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्हें आखिरकार इस बात का अहसास हो गया कि उनका कृत्य एमपीसीए, बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट के हित में नहीं था और इसके कारण उन्हें ज्यादा शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता। उनका इस्तीफा देना ही एकमात्र रास्ता था।”

शोभित राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image