Friday, Apr 26 2024 | Time 17:10 Hrs(IST)
image
खेल


सौराष्ट्र ने दूसरी बार जीती विजय हज़ारे ट्रॉफी

सौराष्ट्र ने दूसरी बार जीती विजय हज़ारे ट्रॉफी

अहमदाबाद, 02 दिसंबर (वार्ता) सौराष्ट्र ने शेल्डन जैकसन (133 नाबाद) के शानदार शतक और चिराग जानी (43/3) की हैट्रिक की बदौलत शुक्रवार को फाइनल में महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार विजय हज़ारे ट्रॉफी जीत ली।

महाराष्ट्र ने रुतुराज गायकवाड़ (108) के शतक की मदद से सौराष्ट्र को 50 ओवर में 248 रन का लक्ष्य दिया। सौराष्ट्र ने यह लक्ष्य 46.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

गायकवाड़ ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक जड़ते हुए 131 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की बदौलत 108 रन बनाये। महाराष्ट्र गायकवाड़ के सैकड़े के दम पर बड़े स्कोर की ओर अग्रसर थी लेकिन चिराग ने 49वें ओवर में हैट्रिक ली जिसके कारण गायकवाड़ की टीम 248 रन ही बना सकी।

जैकसन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्विक देसाई (50) के साथ 125 रन की शतकीय साझेदारी की। हार्विक के आउट होने के बाद सौराष्ट्र का मध्यक्रम लड़खड़ाया लेकिन जैकसन ने अंत तक विकेट पर खड़े रहकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। जैकसन ने अपनी मैच जिताऊ पारी में 136 गेंदों पर 12 चौकों और पांच छक्कों के साथ नाबाद 133 रन बनाये, जिसमें 47 ओवर में जड़ा गया विजयी चौका शामिल है। इसके अलावा चिराग ने भी 25 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 30 रन का योगदान दिया।

सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए महाराष्ट्र के रनों पर लगाम रखी। चार ओवर में सिर्फ आठ रन बनने के बाद सलामी बल्लेबाज पवन शाह रन चुराते हुए रनआउट हो गये, हालांकि गायकवाड़ ने कसी हुई गेंदबाजी के आगे संघर्ष जारी रखा। गायकवाड़ ने पहली 45 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाये थे लेकिन 46वीं गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने हाथ खोले। गायकवाड़ ने 96 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद अगले 50 रन जोड़ने के लिये सिर्फ 29 गेंदें खेलीं। साथ ही उन्होंने सत्यजीत बच्चव (27) के साथ दूसरे विकेट के लिये 66 रन की साझेदारी की, जबकि अज़ीम काज़मी (37) के साथ चौथे विकेट के लिये 94 रन जोड़े।

गायकवाड़ ने रनआउट होने से पहले महाराष्ट्र को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया, लेकिन 49 ओवर में चिराग की हैट्रिक के कारण वह 250 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। चिराग ने सौरभ नवले (13), राजवर्धन हांगरेकर और विकी ओत्सवाल को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा नौशाद शेख ने 23 गेंदों पर चार चौकों के साथ 31 रन बनाये और महाराष्ट्र को 248/9 के स्कोर तक पहुंचाया।

हार्विक देसाई और शेल्डन जैकसन ने 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सावधानीपूर्वक शुरुआत की। मुकेश चौधरी और मनोज इंगले ने अपना-अपना पहला ओवर मेडेन फेंका, जिसके बाद जैकसन ने राजवर्धन हांगरेकर के खिलाफ हाथ खोलते हुए उनके दो ओवरों में तीन चौके जड़े।

हार्विक ने सात चौके लगाते हुए 66 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, जबकि जैकसन 61 गेंदों में 50 रन के आंकड़े तक पहुंचे।

सौराष्ट्र की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 125 रन की शतकीय साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन मुकेश ने 26 ओवर में हार्विक और जय गोहली को आउट करके महाराष्ट्र की मैच में वापसी करवाई।

विकी ओस्तवाल ने इसके बाद रनों पर लगाम कसते हुए 10 ओवर में दो विकेट लेकर सिर्फ 20 रन दिये, जबकि बच्चव ने प्रेरक मानकड को आउट किया।

सौराष्ट्र ने अच्छी शुरुआत के बाद 192 रन पर पांच विकेट गंवा दिये, हालांकि जैकसन तब भी अपना शतक पूरा करके विकेट पर मौजूद थे। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चिराग ने जैकसन के साथ 57 रन की बहुमूल्य साझेदारी बुनी और सौराष्ट्र को दूसरी बार विजय हज़ारे ट्रॉफी का विजेता बनाया।

शादाब

वार्ता

More News
जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

26 Apr 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद 26 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि मैच जीतकर कर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास ला सकते है।

see more..
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

26 Apr 2024 | 3:32 PM

लाहौर 26 अप्रैल (वार्ता) टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ'रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

see more..
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

26 Apr 2024 | 3:30 PM

लाहौर 26 अप्रैल (वार्ता) न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श की जगह गुलबदीन नईब को किया अनुबंधित

दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श की जगह गुलबदीन नईब को किया अनुबंधित

25 Apr 2024 | 11:40 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल मिचेल मार्श की जगह अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब को शेष बचे हुए आईपीएल 2024 के लिए अनुबंधित किया है।

see more..
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
image