Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के 182 नये मामलों के साथ सात लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना के 182 नये मामलों के साथ सात लोगों की मौत

जयपुर 24 जून (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर बढता जा रहा है और आज सुबह 182 नये मामले सामने आये, जिससे कोरोना स्रंक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हजार 809 हो गई वहीं सात लोगों की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 372 पहुंच गया।

चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 63 मामलें धौलपुर में सामने आये हैं। इसी तरह जयपुर 53, भ्रतपुर में 23, कोटा 10, नागौर एवं सीकर में पांच-पांच, दौसा एवं झालावाड़ में चार-चार, झुंझुंनूं में तीन-तीन, बूंदी, डूंगरपुर,बारां एवं राजसमंद में दो-दो तथा उदयपुर में एक नया मामला सामने आया।

इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3059, भरतपुर में 1399, उदयपुर में 664, नागौर 606, कोटा 575, धौलपुर 531, सीकर 482, डूंगरपुर 417, दौसा 117, बारां 64, बूंदी 12, झालावाड़ 374, झुंझुनूं 321, राजसमंद 217 एवं सवाईमाधोपरु 89 हो गई।

राज्य में कोरोना से बीकानेर में तीन, भरतपुर, दौसा, गंगानगर एवं कोटा में एक-एक मरीज की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 372 पहुंच गई। इससे बीकानेर में मरने वालों की संख्या बढ़कर दस, भरतपुर में 31, दौसा एवं गंगानगर में तीन-तीन तथा कोटा में 22 हो गई। हालांकि जयपुर में कोरोना से सर्वाधिक 151 लोगों की जान जा चुकी है।

राज्य में अब तक अजमेर में 468, अलवर 368, बांसवाड़ा 92, बाडमेर 213, भीलवाड़ा 239, बीकानेर 200, चित्तौडगढ़ 208, चूरु 278, हनुमानगढ 54, गंगानगर 48, जैसलमेर 98, जालौर 252, जोधपुर 2499, करौली 74, पाली 992, प्रतापगढ 14, सिरोही 384 एवं टोंक में 200 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके है।

प्रदेश में अब तक कोरोना जांच के लिए सात लाख 26 हजार 77 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें सात लाख छह हजार 363 नेगेटिव मिले जबकि 3905 की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। अब तक 12 हजार 424 मरीज स्वस्थ हो चुके है तथा इनमें 12 हजार 178 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश में अब 3013 एक्टिव मामले हैं। राज्य में अब तक सामने आये 15 हजार 809 मामलों में 4376 प्रवासी लोग शामिल हैं।

जोरा

वार्ता

image