Thursday, Mar 23 2023 | Time 00:44 Hrs(IST)
image
खेल


शॉ की 18 महीने बाद टी20 टीम में वापसी

शॉ की 18 महीने बाद टी20 टीम में वापसी

मुंबई, 13 जनवरी (वार्ता) भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी के अंत में शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिये पृथ्वी शॉ को 16 सदस्यीय-स्क्वाड में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शॉ ने 18 महीने के अंतराल के बाद टी20 स्क्वाड में वापसी की है, जबकि उन्होंने भारत के लिये अपना पिछला टी20 मुकाबला जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

शॉ घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं और रणजी ट्रॉफी के हालिया काबले में उन्होंने 379 रन बनाये। मुंबई के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में भी 181.42 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाये, जिसमें एक शतक शामिल था।

विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी टी20 सेटअप से बाहर ही है जबकि हार्दिक पांड्या एक और सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान चोटिल होने वाले संजू सैमसन टीम से बाहर हैं जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा स्क्वाड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को भी स्क्वाड से बाहर रखा गया है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी20 और एकदिवसीय शृंखला के लिये टीम की घोषणा करते हुए कहा कि केएल राहुल और अक्षर पटेल पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्ध नहीं थे। नतीजतन, केएस भरत और शाहबाज़ अहमद को एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है जबकि कुलदीप यादव ने टी20 टीम में जगह बनायी है।

शार्दुल ठाकुर ने एकदिवसीय टीम में जगह बनायी है, जबकि अर्शदीप सिंह सिर्फ टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच 18 जनवरी से खेले जायेंगे, जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से होगी।

न्यूजीलैंड सीरीज के लिये भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

इसी बीच, बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाले टेस्ट शृंखला के लिये भी टीम की घोषणा की। इस टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और विस्फोटक मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है।

भारत नौ फरवरी से नागपुर में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

शादाब

वार्ता

More News
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, सीरीज 2-1 से जीती

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, सीरीज 2-1 से जीती

22 Mar 2023 | 10:36 PM

चेन्नई, 22 मार्च (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने ऐडम ज़ैम्पा (45/4) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को तीसरे एकदिवसीय मैच में बुधवार को 21 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला 2-1 से जीत ली।

see more..
राष्ट्रीय सबजूनियर ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप के लिये यूपी टीम घोषित

राष्ट्रीय सबजूनियर ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप के लिये यूपी टीम घोषित

22 Mar 2023 | 10:03 PM

लखनऊ 22 मार्च (वार्ता) ओडिशा के कटक में होने वाली आगामी 36वीं राष्ट्रीय सबजूनियर और 11वीं पूमसे राष्ट्रीय सबजूनियर ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा बुधवार को की गयी।

see more..
इकाना में पसीना बहा रही है लखनऊ सुपरजाइंट्स

इकाना में पसीना बहा रही है लखनऊ सुपरजाइंट्स

22 Mar 2023 | 9:57 PM

लखनऊ 22 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के इरादे से लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जम कर अभ्यास कर रहे हैं।

see more..
image