Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:34 Hrs(IST)
image
खेल


शिखर का अर्धशतक लेकिन 4 रन से हारा भारत

शिखर का अर्धशतक लेकिन 4 रन से हारा भारत

तिरुवनंतपुरम, 05 सितम्बर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका ए टीम ने भारत दौरे में आखिर तीन पराजय के बाद पहली जीत का स्वाद चख लिया। दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए को वर्षा बाधित चौथे गैर आधिकारिक वनडे में वीजेडी पद्धति के तहत चार रन से हरा दिया। इस हार के बावजूद भारत ए पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है।

यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ। कल बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 25-25 कर दी गयी थी लेकिन दोनों पारियां पूरी नहीं हो सकीं थी और मैच गुरुवार को रिजर्व दिन समाप्त हुआ जिसमें भारत ए को हार का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका ने कल 25 ओवर में एक विकेट पर 137 रन बनाये थे। भारत ए ने 7.4 ओवर में एक विकेट पर 56 रन बनाये थे कि बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा था। आज मैच इसी स्कोर से आगे शुरू हुआ। भारत को वीजेडी पद्धति के तहत मैच जीतने के लिए 25 ओवर में 193 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बना सकी।

बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन ने 33 रन से आगे खेलते हुए 43 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 52 रन बनाए। शिखर को दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ तीन ट्वंटी-20 मैचों की तैयारी के लिए सीनियर चयनकर्ताओं ने भारत ए टीम के साथ चौथे और पांचवें मैच के लिए जोड़ा था। शिखर ने इस मौके का फायदा उठाते हुए शानदार अर्धशतक बनाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

प्रशांत चोपड़ा ने छह रन से आगे खेलते हुए 26 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 26, शिवम दुबे ने 17 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 और राहुल चाहर ने 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे नाबाद 17 रन बनाए। भारत के स्कोर में 15 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा लेकिन भारतीय टीम लक्ष्य से थोड़ा दूर रह गयी। दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से एनरिच नोर्त्जे, मार्को जेनसन और लुथो सिपाम्ला ने तीन-तीन विकेट लिए।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए की पारी में रीजा हेंड्रिक्स ने 70 गेंदों पर नाबाद 60 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। मैथ्यू ब्रिजके ने 25, कप्तान तेम्बा बावुमा ने 28 रिटायर्ड हर्ट और हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 21 रन बनाये।

राज, शोभित

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image