Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:20 Hrs(IST)
image
खेल


सिंधू दूसरे दौर में, चैंपियन सायना सहित छह खिलाड़ी बाहर

सिंधू दूसरे दौर में, चैंपियन सायना सहित छह खिलाड़ी बाहर

जकार्ता, 15 जनवरी (वार्ता) विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने इंडोनेशिया मास्टर्स 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को संघर्षपूर्ण जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि गत चैंपियन सायना नेहवाल, बी साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत, समीर वर्मा, परुपल्ली कश्यप और सौरभ वर्मा तथा दो जोड़ियां पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।

पांचवीं सीड सिंधू ने जापान की अया ओहरी को 59 मिनट के कड़े संघर्ष में 14-21 21-15 21-11 से हराया। सिंधू ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दो गेम जीत लिए। सिंधू ने विश्व में 20वें नंबर की जापानी खिलाड़ी से अब तक सभी 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है। सिंधू ने पिछले सप्ताह जापानी खिलाड़ी को मलेशिया मास्टर्स में हराया था।

सिंधू का दूसरे दौर में जापान की सयाका ताकाहाशी से मुकाबला होगा जिन्होंने गत चैंपियन सायना को 50 मिनट में हराया। सायना ने यह मुकाबला पहला गेम जीतने के बावजूद 21-19 13-21 5-21 से गंवा दिया।

विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत स्थानीय खिलाड़ी शेसर हिरेन रुस्तवितो से एक घंटे तीन मिनट में 21-18 12-21 14-21 से हार गए। श्रीकांत पिछले सप्ताह भी मलेशिया मास्टर्स के पहले दौर में हार गए थे। प्रणीत को आठवीं सीड चीन के शी यूकी से 21-16 18-21 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। सौरभ चीन के लू गुआंग जू से 21-17 15-21 10-21 से हार गए।

समीर को इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो ने एक घंटे चार मिनट के संघर्ष में 21-17 19-21 21-10 से पराजित किया। कश्यप को सातवीं सीड इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका गिंटिंग ने 38 मिनट में 21-14 21-12 से हरा दिया।

मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा जबकि पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गयी।

राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image