Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:27 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में छह और कोरोना संक्रमितों की मौत, मृतकों की संख्या 194 हुई

जम्मू-कश्मीर में छह और कोरोना संक्रमितों की मौत, मृतकों की संख्या 194 हुई

श्रीनगर, 14 जुलाई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस‘कोविड-19’ के छह और संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस से मरने वालों में कश्मीर के पांच और जम्मू का एक व्यक्ति शामिल है। मृतकों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान भी शामिल है।

इन मौतों के साथ केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 40 दिनों के दौरान 158 लोगों की मौत हुयी है जबकि 54 दिनों में मृतकों की संख्या बढ़कर 178 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ के 66वें बटालियन के 35 वर्षीय एक जवान की सोमवार को एसएचएमएस अस्पताल में कोरोना वायरस से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जवान की जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई जिसमें वह संक्रमित पाया गया। यह कश्मीर घाटी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों से भी कम समय में सीआरपीएफ जवान की मौत का दूसरा मामला है। इसके साथ ही घाटी में अब तक कोरोना वायरस से तीन सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई है।

जम्मू के 10 जिलों में कोरोना वायरस से अब तक 18 लोगों की मौत हुयी है जबकि कश्मीर के 10 जिलों में अब तक 176 लोगों की मौत हुयी है। केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या 10,800 के पार हो चुकी है।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में श्रीनगर सबसे गंभीर रूप से प्रभावित है जहां अब तक 46 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद बारामूला में 36, कुलगाम में 22, शोपियां में 17, अनंतनाग एवं बडगाम में 15-15, कुपवाड़ा में 11, पुलवामा में सात और बांदीपुरा में तीन लोगों की मौत हुयी है।

प्रियंका.श्रवण

वार्ता

image