Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:45 Hrs(IST)
image
खेल


सौरव का शतक, गुश क्लब सूद क्रिकेट के क्वॉर्टरफाइनल में

सौरव का शतक, गुश क्लब सूद क्रिकेट के क्वॉर्टरफाइनल में

नयी दिल्ली, 01 अप्रैल (वार्ता) पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच सौरव डागर की एक और शानदार पारी 108 रन (दो छक्के, 14 चौके, 93 गेंदें) और बायें हाथ के फिरकी गेंदबाज प्रणय प्रसाद (3/39) की शानदार गेंदबाजी के चलते गुश क्रिकेट क्लब ने मोहन मिकिन्स ग्राउंड पर चल रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के कांटेदार मुक़ाबले में दिल्ली कोल्ट्स क्लब को एक गेंद शेष रहते मात्र एक विकेट से हराकर क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुक़ाबला गत विजेता ओएनजीसी से होगा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कोल्ट्स ने निर्धारित 40 ओवरों में आठ विकेट पर 236 रन बनाए। जवाब में गुश क्रिकेट क्लब ने 39.5 ओवर में नौ विकेट खोकर 240 रन बना दिए। टूर्नामेंट के महासचिव प्रमोद सूद ने बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरव डागर को प्रदान किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कोल्ट्स ने मैच के पहले ही ओवर में ओपनर आर्यन कपूर (4) का विकेट खो दिया । 85 रनों तक दिल्ली कोल्ट्स के चार खिलाड़ी आउट हो गये। इसके बाद दीपक कवात्रा (65) ने चिराग शर्मा (40) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए न केवल 87 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम के स्कोर को 236 रनों तक भी पहुँचा दिया। कप्तान अनुराग त्यागी (32) व सुल्तान अंसारी (27) ने उपयोगी पारी खेली। प्रबल प्रताप सिंह ने 36 रन देकर दो विकेट लिए।

जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य पाने उतरी गुश क्रिकेट क्लब की टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए नवीन पाल (38) और समीर राय (22) ने 5।4 ओवर में 45 रन जोड़ डाले। एक समय गुश क्रिकेट क्लब के लिए जीत मात्र एक औपचारिकता लग रही थी जब जीत के लिए 48 गेंदों पर 37 रनों की ज़रूरत थी और अभी पांच विकेट ही गिरे थे।

लेकिन सौरव डागर के आउट होते ही मैच ने रोमांचक मोड़ ले लिया और गुश क्रिकेट क्लब के नौ खिलाड़ी आउट हो गये जबकि अभी 14 रन बाकी थे। प्रणय प्रसाद (17 नाबाद) ने साहस से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाकर क्वॉर्टर फाइनल में भी जगह दिलाई। दिल्ली कोल्ट्स की ओर से दीपक ढिल्लों (3/57), सुल्तान अंसारी (2/36) और लविशेणद्रा (2/43) सफल गेंदबाज रहे।

 

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image