Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:14 Hrs(IST)
image
खेल


माक्ररम के विस्फोटक अर्धशतक से जीता दक्षिण अफ्रीका

माक्ररम के विस्फोटक अर्धशतक से जीता दक्षिण अफ्रीका

अबू धाबी, 26 अक्टूबर (वार्ता) मध्य क्रम के बल्लेबाज एडन माक्ररम (51) के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां मंगलवार को टी-20 विश्व कप 2021 के छठे मुकाबले में गत विजेता वेस्ट इंडीज को आठ विकेट से हरा दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज को अच्छी स्थिति में होने के बावजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन पर रोका और फिर 18.2 ओवर में बेहद आराम से दो विकेट पर 144 रन बना कर मैच जीत लिया। इन-फॉर्म बल्लेबाज माक्ररम ने ताबड़तोड़ तरीके से दो चौके और चार छक्के जड़ कर 26 गेंदों पर नाबाद 51 रन बना कर टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले रैसी वान डेर डुसेन ने भी बखूबी उनका साथ दिया। डुसेन ने तीन चौकों के सहारे 51 गेंदों पर 43 रन बना कर नाबाद रहे।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस द्वारा विस्फोटक अंदाज में खेल कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने के बावजूद गेंदबाजों ने वेस्ट इंडीज को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। प्रमुख गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे ने नपी-तुली और किफायती गेंदबाजी से टीम की वापसी कराई। अपने चार आेवरों में उन्होंने मात्र 14 रन देकर एक विकेट निकाला। इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। ड्वेन प्रिटोरियस हालांकि तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। केशव महाराज और कैगिसो रबादा को भी क्रमश: दो और एक विकेट मिला।

वेस्ट इंडीज की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में विपक्षी टीम से पीछे रही। गेंदबाजी में केवल अकील हुसैन ही एक विकेट निकाल पाए। वहीं बल्लेबाजी में लुईस के अलावा कप्तान कीरोन पोलार्ड ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 गेंदों पर 26 रन बनाए। यह वेस्ट इंडीज की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उसे इंग्लैंड ने 55 रन पर ढेर कर आठ विकेट से हराया था।

दिनेश

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image