Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:51 Hrs(IST)
image
खेल


इससे पहले शिखर ने 127 रन की अपनी पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए। शिखर को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में रनों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था लेकिन अपनी जानी पहचानी पिचों पर लौटते ही उनके बल्ले ने रन उगले और शिखर ने अपना 14वां शतक बना डाला। बाएं हाथ के ओपनर ने अपना पिछला शतक इस साल फरवरी में जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। उसके बाद अगली पांच वनडे पारियों में वह कोई अर्धशतक नहीं बना पाए लेकिन एशिया कप में भारत के पहले मुकाबले में उन्होंने अपना जलवा दिखते हुए शतक ठोक डाला।
शिखर ने पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा (23) के साथ 45 रन, अंबाटी रायुडू (60) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन और दिनेश कार्तिक (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। शिखर 41वें ओवर में आउट हुए जिसके बाद हांगकांग के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 300 तक नहीं पहुंचने दिया।
अपना पहला मैच पाकिस्तान से हारने वाले हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। हांगकांग ने 40 ओवर तक 237 रन दे लिए थे और भारत के दो विकेट ही गिरे थे लेकिन हांगकांग के गेंदबाजों ने अंतिम 10 ओवरों में शानदार वापसी की और मात्र 48 रन देकर भारत के पांच विकेट झटक लिए।
शिखर ने अपने 50 रन 57 गेंदों में और 100 रन 105 गेंदों में पूरे किये। उनके आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाज रन गति को बरकरार नहीं रख सके और भारत 300 का आंकड़ा पार करने से दूर रह गया। शिखर को ऑफ स्पिनर किंचित शाह ने अपना शिकार बनाया। शाह नौ ओवर में 39 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। शाह ने दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार को भी आउट किया।
रोहित ने 22 गेंदों पर 23 रन में चार चौके लगाए। रायुडू ने 70 गेंदों पर 60 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। कार्तिक ने 38 गेंदों पर 33 रन में तीन चौके लगाए। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीन गेंदों पर खाता खोले बिना ऑफ स्पिनर एहसान खान का शिकार बन गए। भुवनेश्वर नौ रन बनाकर और शार्दुल ठाकुर खाता खोले बिना आउट हुए।
केदार जाधव ने विकेटों के पतन के बीच एक छोर संभल कर खेलते हुए 27 गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाये। हांगकांग की तरफ से शाह ने 39 रन पर तीन विकेट, एहसान ने 65 रन पर दो विकेट, एहसान नवाज ने 50 रन पर एक विकेट और एजाज खान ने 41 रन पर एक विकेट लिया।
राज
वार्ता
More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image