Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:16 Hrs(IST)
image
खेल


श्रीलंका बोर्ड ने कहा उसे मिली थी आतंकी हमले की चेतावनी

श्रीलंका बोर्ड ने कहा उसे मिली थी आतंकी हमले की चेतावनी

कोलंबो, 12 सितंबर (वार्ता) श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खुलासा किया है कि उसे चेतावनी मिली थी कि उसकी राष्ट्रीय टीम पर पाकिस्तान दौरे के दौरान आतंकवादी हमला किये जाने की आशंका है।

एसएलसी ने बताया कि श्रीलंका प्रधानमंत्री कार्यालय को विश्वस्त सूत्रों से यह सूचना मिली थी कि पाकिस्तान में छह मैचों की सीरीज़ के दौरान मेहमान टीम आतंकवादी हमले का शिकार हो सकती है। एसएलसी ने पाकिस्तान में सीमित अोवर सीरीज़ की घोषणा की है, लेकिन साथ ही कहा है कि श्रीलंकाई सरकार और प्रशासन इस दौरे से पूर्व सुरक्षा स्थितियों का पाकिस्तान में फिर से जायजा लेगी।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के सीनियर खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया था जिनमें लसित मलिंगा, दिमुथ करूणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुशल परेरा, धनंजय डिसिल्वा, तिषारा परेरा, अकीला धनंजय, सुरंगा लकमल और दिनेश चांडीमल शामिल हैं।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इस घटनाक्रम के बाद नए और युवा खिलाड़ियों की टीमें पाकिस्तान भेजने का फैसला किया और लाहिरू तिरिमाने को वनडे टीम और दासुन शनाका ट्वंटी-20 टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। श्रीलंका बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे पर होने वाली वनडे और टी 20 सीरीज के लिए बुधवार को टीमों की घोषणा की थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हालांकि कहा है कि उसे श्रीलंकाई टीम की सुरक्षा से जुड़ी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, और दोहराया कि वह मेहमान टीम को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने के लिये प्रतिबद्ध हैं। पीसीबी ने ट्विटर पर कहा,“ हमने एसएलसी के बयान को देखा है कि उन्हें टीम की सुरक्षा को लेकर खतरे की चेतावनी मिली है, लेकिन हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।”

गौरतलब है कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर वर्ष 2009 में गद्दाफी स्टेडियम के बाहर आतंकी हमला हुआ था जिसमें उसके खिलाड़ियों को चोटें आयी थीं जबकि उनकी सुरक्षा में तैनात छह पाकिस्तानी पुलिसकर्मी मारे गये थे। इसके बाद से ही वहां श्रीलंकाई टीम सहित अन्य किसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय टीम ने दौरा नहीं किया है।

प्रीति राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image