Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:12 Hrs(IST)
image
राज्य


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना को लागू करने में नयी तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ियों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से सरकारी और निजी अस्पतालों में न केवल आधारभूत संरचना का विकास होगा बल्कि रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध होंगे । उन्होंने कहा कि गरीबों के लिये स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक की यह सबसे बड़ी योजना है ।
केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि इस योजना के लागू होने से गरीब परिवार के किसी भी सदस्य के बीमार होने पर इलाज संभव हो सकेगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों की भलाई के लिये यह योजना शुरू की है । उन्होंने कहा कि इससे करोड़ों गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा । अब इलनेस सेंटर वेलनेस सेंटर में बदल जायेंगे ।
श्री चौबे ने कहा कि इस साल 15 हजार वेलनेस सेंटर बनाये जा रहे हैं। बिहार में 524 वेलनेस सेंटर बनाये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के एक करोड़ और शहरी क्षेत्र के आठ लाख 65 हजार परिवारों को लाभार्थी के रूप में चिन्हित किया गया है । इसमें परिवार के सदस्यों की अधिकतम संख्या तय नहीं की गयी है । परिवार में जितने भी सदस्य होंगे उनको इस योजना का लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि अब तक बिहार के चार सौ सरकारी और निजी अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा गया है ।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद , रामकृपाल यादव , बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
उपाध्याय सूरज
रमेश
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image