Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:36 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


मनोरंजन-किशोर बैन तीन अंतिम मुंबई

फिल्म चलती का नाम गाड़ी के मशहूर गीत पांच रुपैया बारह आना की कहानी काफी दिलचस्प है। किशोर कुमार इन्दौर के क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़े थे और उनकी आदत थी कॉलेज की कैंटीन से उधार लेकर खुद भी खाना और दोस्तों को भी खिलाना। वह ऐसा समय था जब 10-20 पैसे की उधारी भी बहुत मायने रखती थी। किशोर कुमार पर जब कैंटीन वाले के पांच रुपया बारह आना उधार हो गए और कैंटीन का मालिक जब उनको अपने पांच रुपया बारह आना चुकाने को कहता तो वे कैंटीन में बैठकर ही टेबल पर गिलास और चम्मच बजा बजाकर पांच रुपया बारह आना गा-गाकर कई धुन निकालते थे और कैंटीन वाले की बात अनसुनी कर देते थे। बाद में उन्होंने अपने एक गीत में इस पांच रुपया बारह आना का बहुत ही शानदार ढंग से इस्तेमाल किया।
किशोर कुमार को उनके गाये गीतों के लिये आठ बार फिल्म फेयर पुरस्कार मिला। किशोर कुमार ने अपने सम्पूर्ण फिल्मी कैरियर मे 600 से भी अधिक हिन्दी फिल्मों के लिये अपना स्वर दिया। उन्होंने बंगला, मराठी, आसामी, गुजराती, कन्नड, भोजपुरी और उड़िया फिल्मों मेंं भी अपनी दिलकश आवाज के जरिये श्रोताओं को भाव विभोर किया।
किशोर कुमार ने कई अभिनेताओ को अपनी आवाज दी लेकिन कुछ मौकों पर मोहम्मद रफी ने उनके लिये गीत गाये थे। दिलचस्प बात यह है कि मोहम्मद रफी किशोर कुमार के लिये गाये गीतों के लिये महज एक रुपये पारिश्रमिक लिया करते थे। किशोर ने चार बार शादी की थी। उनकी पहली पत्नी बंगाली गायका और अभिनेत्री रुमा थीं। इसके किशोर ने अभिनेत्री मधुबाला, योगिता बाली और लीना चन्दावरकर के साथ भी शादी की थी।
वर्ष 1987 मे किशोर कुमार ने निर्णय लिया कि वह फिल्मों से संन्यास लेने के बाद वापस अपने गांव खंडवा लौट जायेंगे। वह अक्सर कहा करते थें कि दूध जलेबी खायेंगे खंडवा में बस जायेंगे लेकिन उनका यह सपना अधूरा ही रह गया। 13 अक्टूबर 1987 को किशोर कुमार को दिल का दौरा पड़ा और वह इस दुनिया से विदा हो गये।
किशोर के बड़े भाई अशोक कुमार का जन्मदिन 13 अक्टूबर को ही था। अपने जन्मदिन की तैयारी में लगे अशोक कुमार को अपने छोटे भाई और किशोर कुमार के निधन की ख़बर मिली। दादामुनि के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नहीं थी। उस दिन के बाद से उन्होंने अपना जन्मदिन मनाना छोड़ दिया। वो अक्सर कहते थे कि मैं उस दिन खुश कैसे हो सकता हूं जिस दिन मेरा भाई चला गया।
प्रेम सतीश
वार्ता
More News
वरुण धवन-टाइगर श्रॉफ को लेकर एक्शन कॉमेडी फिल्म बनायेंगे करण जौहर

वरुण धवन-टाइगर श्रॉफ को लेकर एक्शन कॉमेडी फिल्म बनायेंगे करण जौहर

27 Apr 2024 | 10:09 AM

मुंबई, 27 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ को लेकर एक्शन कॉमेडी फिल्म बना सकते हैं।

see more..
शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

26 Apr 2024 | 11:18 AM

संगीतकार शंकर की पुण्यतिथि 26 अप्रैल के अवसर पर मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत में सर्वाधिक कामयाब संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन ने अपने सुरों के जादू से श्रोताओं को कई दशकों तक मंत्रमुग्ध किया और उनकी जोड़ी एक मिसाल के रूप में ली जाती थी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब दोनों के बीच अनबन हो गई थी।

see more..
दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

26 Apr 2024 | 11:14 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार दीपक तिजोरी की आने वाली फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म टिप्सी का निर्माण निर्माण राजू चड्ढा और दीपक तिजोरी ने किया है। 'टिप्सी' का निर्देशन दीपक तिजोरी ने किया है।

see more..
image