Friday, Apr 26 2024 | Time 14:09 Hrs(IST)
image
राज्य


देवरिया में साइबर अपराध का सरगना गिरफ्तार

देवरिया,21 मई(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में आज पुलिस टीम ने साइबर अपराध सरगना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि कुछ लोगों ने क्राइम सेल में लिखित शिकायत की थी कि हमारे खाते से विभिन्न कम्पनियों से बिना हमारी जानकारी के आनलाॅइन शाॅपिंग कर ली गयी है।
पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी शहर के रोडवेज चैराहे पर मौजूद हैं। पुलिस टीम को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने दौडाकर पकड लिया। पकडे गये साइबर सरगना पीयूष सिंह निवासी गोपालगंज बिहार ने बताया कि साइबर अपराध का हमारा एक गिरोह है तथा हमारे अण्डर में बहुत लोग काम करने वाले है जो लोगों के खातों व एटीएम की जानकारी चुराकर हमको देते हैं।
आरोपी पीयूष ने बताया कि देवरिया से सटे बिहार प्रान्त के कई गांवों में तमाम युवक इस कार्य मे लिप्त है, जिनके एजेन्ट दिनभर एटीएम के आसपास घूम-घूमकर लोगों के एटीएम की गोपनीय सूचना धोखे से प्राप्त कर अपने सरगना को व्हाट्सअप से भेज देते हैं और वहीं बैठे-बैठे ही ये लोगों की गाढी कमाई चुरा लेते हैं।
सं तेज
सिंह
वार्ता
image