Saturday, Apr 27 2024 | Time 15:51 Hrs(IST)
image
खेल » कुश्ती/मुक्केबाजी/निशानेबाजी


मुक्केबाजी में 8 स्वर्ण जीत हरियाणा ने दिल्ली को पछाड़ा

मुक्केबाजी में 8 स्वर्ण जीत हरियाणा ने दिल्ली को पछाड़ा

पुणे, 18 जनवरी (वार्ता) दूसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शुक्रवार को हरियाणा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो वहीं मेजबान महाराष्ट्र ने पदकों के मामले में 200 का आंकड़ा छूते हुए अपना शीर्ष स्थान कायम रखा।

हरियाणा ने मुक्केबाजी में आज आठ स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
इसके अलावा उसने आठ रजत और 15 कांस्य भी जीते।
उसने कबड्डी में तीन में से दो स्वर्ण जीतते हुए शुक्रवार को अपने स्वर्ण पदक की संख्या 10 कर ली।
अब उसके कुल 48 स्वर्ण हो गए हैं और वह 47 स्वर्ण पदक जीतने वाली दिल्ली से आगे निकल गया है।

महाराष्ट्र ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण पदक अपने नाम किए जिसमें से उसे पांच मुक्केबाजी में मिले जबकि दो टेनिस और एक टेबल टेनिस में मिला।
उसने अपने स्वर्ण पदकों की संख्या को 68 से 76 तक पहुंचा दिया है।
महाराष्ट्र के अब 76 स्वर्ण, 57 रजत और 67 कांस्य पदक हो गए हैं और उसने अपने कुल पदकों की संख्या 200 कर ली है।

हरियाणा 48 स्वर्ण, 45 रजत और 54 कांस्य पदक को मिलाकर कुल 147 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है ।
दिल्ली के कुल 127 पदक हैं और वह तीसरे स्थान पर है।
दिल्ली के हिस्से 47 स्वर्ण, 33 रजत और 47 कांस्य पदक हैं।
शुक्रवार के दिन मुक्केबाजी में कुल 20 पदक दांव पर थे जबकि चार टेनिस, चार कबड्डी और दो टेबल टेनिस में थे।
हरियाणा ने इनमें से 10 स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
महाराष्ट्र ने आठ और मध्य प्रदेश ने तीन पदक जीते।
एक ओर जहां हरियाणा ने दिल्ली को दूसरे स्थान से अपदस्थ किया तो वहीं गुजरात 10वें से नौवें स्थान पर पहुंच गई।

मुक्केबाजी में हरियाणा ने जीते आठ स्वर्ण
.......................................................
हरियाणा के मुक्केबाजों ने अंडर-17 वर्ग में आठ स्वर्ण पदक जीते।
जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे अंकित नरवाल (लड़कों के यू-17, 52 किलोग्राम भारवर्ग), वंशज (लड़कों के यू-17 57 किलोग्राम भारवर्ग) और प्रीति दहिया (लड़कियों की यू-17, 60 किलोग्राम भारवर्ग) ने राज्य द्वारा किए गए इस शानदार प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई।

लड़कों एवं लड़कियों के अंडर-17 वर्ग में हरियाणा ने आठ स्वर्ण के अलावा आठ रजत और 15 कांस्य पदकों के साथ कुल 31 पदक जीते।
मेजबान महाराष्ट्र कुल पदक जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर रहा और पांच स्वर्ण जीते।
मणिपुर की लड़कियों ने भी निराश नहीं किया और दो स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
इसके अलावा, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, कर्नाटक और राजस्थान ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।

मणिपुर की दो युवा लड़कियों, नायोरेम बेबी चानू (यू-17, 52 किलोग्राम भारवर्ग) और हू एम्बेशोरी देवी (यू-17, 57 किलोग्राम भारवर्ग) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
महाराष्ट्र की देविका घोरपाड़े ने यू-17, 46 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा की तमन्ना को मात दी।
महाराष्ट्र की ही मितिका गुनेले ने 66 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में हरियाणा की मुस्कान उनसे को मात देते हुए स्वर्ण पदक जीता।

एमपी की महक और गुजरात के देव ने टेनिस में जीते स्वर्ण
..................................................................................
टेनिस में मध्य प्रदेश की महक जैन ने महिलाओं के अंडर-21 एकल वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र की मिहिका यादव को 6-4, 6-1 से परास्त कर सोने का तमगा हासिल किया।
गुजरात के देव जाविया ने महाराष्ट्र के आर्यन भाटिया को 7-5, 6-3 से मात दे कर लड़कों के अंडर-17 एकल वर्ग में स्वर्ण जीता।
महाराष्ट्र ने युगल वर्ग में दोनों स्वर्ण हासिल किए।
मेजबान प्रदेश के अरमान भाटिया और ध्रूव सुनिश ने पुरुषों यगुल अंडर-21 वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र के इशाके इकबाल और पश्चिम बंगाल के नितिन सिन्हा को मात दी।
ध्रूव शनिवार को एकल वर्ग के फाइनल में भी शिरकत करेंगे।

हरियाणा ने कबड्डी में जीता स्वर्ण
............................................
कबड्डी में हरियाणा ने तीन में से दो स्वर्ण पदक जीते थे।
हरियाणा ने लड़कियों की अंडर-17 वर्ग के फाइनल में छत्तीसगढ़ को मात दी।
वहीं लड़कों के अंडर-17 वर्ग के फाइनल में राजस्थान को मात दे दूसरा स्वर्ण जीता।
महिलाओं के अंडर-21 वर्ग के फाइनल में हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को स्वर्ण नहीं जीतने दिया।

टेबल टेनिस में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश ने जीता एक-एक स्वर्ण
.........................................................................................
महाराष्ट्र की लड़कों की अंडर-17 स्पर्धा के एकल वर्ग में चिनम्या सोम्या ने दिल्ली की याशना मलिक को मात दे स्वर्ण पदक जीता।
मध्य प्रदेश की अनुशा कुटुम्बले ने लड़कियों की अंडर-17 एकल स्पर्धा के फाइनल में महाराष्ट्र की चिताले दिया पराग को मात दे फाइनल में प्रवेश किया।

राज
वार्ता

स्वर्ण

स्वर्ण पदक के लिए उतरेंगे पंघल और मैरीकॉम सहित सात भारतीय मुक्केबाज

दुबई , 28 मई(वार्ता) एशियाई चैम्पियशिप के मौजूदा विजेता भारत के अमित पंघल और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम सहित सात भारतीय मुक्केबाज 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अपने-अपने भार वर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से रविवार और सोमवार को उतरेंगे।

पिंक

पिंक बॉल टेस्ट में परिस्थितियों का लाभ उठाना हमारा लक्ष्य: रुट

अहमदाबाद, 23 फरवरी (वार्ता) इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट टीम के कप्तान जो रुट ने भारत के साथ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में बुधवार को शुरू होने वाले तीसरे पिंक बॉल टेस्ट को लेकर कहा है कि पिंक बॉल टेस्ट में परिस्थितियों का लाभ उठाना इंग्लैंड का उद्देश्य है।

85

85 वर्षों में पहली बार नहीं होगी रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे और महिला वनडे टूर्नामेंट का होगा आयोजन

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (वार्ता) भारतीय क्रिकेट के इतिहास में उसकी प्रमुख राष्ट्रीय प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी का पिछले 85 वर्षों में पहली बार आयोजन नहीं होगा।

रणजी

रणजी नजरअंदाज, विजय हजारे और महिला वनडे टूर्नामेंट का होगा आयोजन

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल 31 जनवरी को पूरा हो जाने के बाद 50 ओवर के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट और महिला वनडे टूर्नामेंट को आयोजित करने का फैसला किया है लेकिन बोर्ड को लम्बे फॉर्मेट के रणजी ट्रॉफी के लिए विंडो नहीं मिल पा रही है।

सिंधू

सिंधू की सांत्वना भरी जीत, श्रीकांत लगातार तीसरा मैच हारे

बैंकाक, 29 जनवरी (वार्ता) विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने वर्ल्ड टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार को अपने ग्रुप बी में सांत्वना भरी जीत दर्ज की जबकि किदाम्बी श्रीकांत को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

यूनुस

यूनुस खान पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच नियुक्त

इस्लामाबाद, 12 नवंबर (वार्ता) पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूनुस खान को टी-20 विश्वकप 2022 तक पाकिस्तानी टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

कपिल

कपिल को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (वार्ता) भारत को पहली बार अपनी कप्तानी में 1983 में विश्व विजेता बनाने वाले कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

कपिल

कपिल को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (वार्ता) भारत को पहली बार अपनी कप्तानी में 1983 में विश्व विजेता बनाने वाले कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

बारिश

बारिश के कारण दूसरे टेस्ट मैच के टॉस में विलम्ब

मैनचेस्टर, 16 जुलाई (वार्ता) इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को बारिश के कारण टॉस में विलंब हो गया।

पाकिस्तान-बंगलादेश

पाकिस्तान-बंगलादेश सीरीज कोरोना के कारण स्थगित

इस्लामाबाद, 16 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बंगलादेश के साथ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज को कोरोना वायरस के खतरे के कारण स्थगित करने का फैसला किया।

इंग्लैंड के लिए चुनौतीपूर्ण होगा टीम का चयन: वोक्स

इंग्लैंड के लिए चुनौतीपूर्ण होगा टीम का चयन: वोक्स

दुबई, 17 मई (वार्ता) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का मानना है कि 30 मई से शुरू होने जा रहे विश्व कप के लिए टीम का चयन करना चयनकर्ताओं के लिए बड़ा सिरदर्द होगा।

आगे देखे...
जेके टायर-सीसीआई रैली में हिस्सा लेंगे मंत्री, सांसद

जेके टायर-सीसीआई रैली में हिस्सा लेंगे मंत्री, सांसद

नयी दिल्ली, 17 मार्च (वार्ता) जेके टायर-कांस्टीट्यूशन क्लब आॅफ इंडिया (सीसीआई) रैली का आयोजन रविवार को हो रहा है जिसमें कई शीर्ष मंत्री और सांसद अपनी कारों के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे और सड़क सुक्षा के साथ-साथ जिम्मेदारी से गाड़ी चलाने का संदेश देंगे।

धोनी, वीरू, भज्जी का सांता अवतार

धोनी, वीरू, भज्जी का सांता अवतार

मुंबई, 25 दिसंबर (वार्ता) श्रीलंका के खिलाफ तीसरे ट्वंटी-20 मैच में विजयी चौका लगाकर भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप दिलाने वाले पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी जीत के बाद सांता क्लॉस लुक में नजर आए तो कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी क्रिसमस के मौके पर अपना सांता अवतार दिखाया।

टीम में कप्तान मनप्रीत सहित 9 खिलाड़ी पंजाब के

टीम में कप्तान मनप्रीत सहित 9 खिलाड़ी पंजाब के

चंडीगढ़, 08 नवंबर (वार्ता) ओड़िशा के भुवनेश्वर में इसी माह खेले जाने वाले हॉकी विश्व कप के लिए गुरूवार को घोषित की गई भारतीय हॉकी टीम में कप्तान मनप्रीत सिंह सहित पंजाब के नौ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है ।

सिंधू की सांत्वना भरी जीत, श्रीकांत लगातार तीसरा मैच हारे

सिंधू की सांत्वना भरी जीत, श्रीकांत लगातार तीसरा मैच हारे

बैंकाक, 29 जनवरी (वार्ता) विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने वर्ल्ड टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार को अपने ग्रुप बी में सांत्वना भरी जीत दर्ज की जबकि किदाम्बी श्रीकांत को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

हरमीत और अईहिका बने चैंपियन , भारत ने जीते सभी 7 स्वर्ण

हरमीत और अईहिका बने चैंपियन , भारत ने जीते सभी 7 स्वर्ण

कटक, 22 जुलाई (वार्ता) हरमीत देसाई और अईहिका मुखर्जी ने 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सोमवार को क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में चैंपियन बनाने का गौरव हासिल कर लिया जबकि भारत ने प्रतियोगिता में सभी सात स्वर्ण पदकों पर हाथ साफ़ कर दिया।

भारत ने नेपाल से खेला ड्रा

भारत ने नेपाल से खेला ड्रा

यंगून, 08 नवम्बर (वार्ता) भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम ने 2020 के एएफसी महिला ओलम्पिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के पहले राउंड में गुरूवार को नेपाल के साथ ड्रा खेला।

स्वर्ण पदक के लिए उतरेंगे पंघल और मैरीकॉम सहित सात  भारतीय मुक्केबाज

स्वर्ण पदक के लिए उतरेंगे पंघल और मैरीकॉम सहित सात भारतीय मुक्केबाज

दुबई , 28 मई(वार्ता) एशियाई चैम्पियशिप के मौजूदा विजेता भारत के अमित पंघल और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम सहित सात भारतीय मुक्केबाज 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अपने-अपने भार वर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से रविवार और सोमवार को उतरेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रिकेटरों को ये कैसा तोहफा!

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रिकेटरों को ये कैसा तोहफा!

नयी दिल्ली, 08 मार्च (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों के अनुबंध में जहां पुरुष क्रिकेटरों पर धन की बौछार की है तो वहीं विश्व कप उपविजेता महिला क्रिकेटरों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मामूली सी सौगात दी है।

भारत के 500 पदक पूरे, राष्ट्रमंडल खेलों में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भारत के 500 पदक पूरे, राष्ट्रमंडल खेलों में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

गोल्ड कोस्ट, 15 अप्रैल (वार्ता) भारत ने अपने खिलाड़ियों के शानदार और दमदार खेल की बदौलत 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य सहित कुल 66 पदक जीतकर गोल्ड कोस्ट में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में अपने इतिहास का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

अहमदाबाद में होंगे दूसरे स्टूडेंट्स नेशनल गेम्स

अहमदाबाद में होंगे दूसरे स्टूडेंट्स नेशनल गेम्स

नयी दिल्ली, 07 जुलाई (वार्ता) दूसरे स्टूडेंट्स नेशनल गेम्स का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में एसजीवीपी गुरुकुल में 20 से 22 जुलाई तक किया जाएगा जिसमें देश के 12 राज्यों से करीब 2000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

आगे देखे...
कोलकाता की चौथी जीत, राजस्थान की चौथी हार

कोलकाता की चौथी जीत, राजस्थान की चौथी हार

जयपुर, 07 अप्रैल (वार्ता) गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन के बाद ओपनर क्रिस लिन (50) के अर्धशतक और उनकी सुनील नारायण (47) के साथ 91 रन की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को रविवार को उसी के मैदान में आईपीएल-12 के मुकाबले में आठ विकेट से पीट दिया।

टोक्यो ओलंपिक के लिये 14236 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग: रिजिजू

टोक्यो ओलंपिक के लिये 14236 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग: रिजिजू

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि अगले वर्ष जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारियों के लिये 27 विभिन्न खेलों में 14236 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही है जिनमें 4269 लड़कियां हैं।

जडेजा के चौके और रोहित के विस्फोट से जीता भारत

जडेजा के चौके और रोहित के विस्फोट से जीता भारत

दुबई, 21 अगस्त (वार्ता) लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम में 14 महीने के लम्बे अंतराल के बाद वापसी का जश्न चार विकेट लेकर मनाया जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 83 रन ठोके और भारत ने बंगलादेश को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-4 मुकाबले में शुक्रवार को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से पीट दिया।

image