Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:47 Hrs(IST)
image
राज्य


विद्यार्थियों के हितों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए : लालजी

विद्यार्थियों के हितों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए : लालजी

पटना 11 सितंबर (वार्ता) बिहार के राज्यपाल एवं कुलाधिपति लालजी टंडन ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को कड़ी हिदायत देते हुये आज कहा कि विद्यार्थियों के हितों को कतई नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

श्री टंडन ने यहां राजभवन आये कई छात्र-संघों के नेताओं और प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को कड़ी हिदायत देते हुये कहा कि विद्यार्थियों के हितों को कतई नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ही मूलतः छात्रों के लिए नियमित अध्ययन की सुविधाओं के विकास तथा उनकी समस्याआें के निराकरण के लिए जिम्मेवार है। छात्र-संघों और छात्र-संगठनों की मांगों और अनुरोधों पर विश्वविद्यालय प्रशासन को गंभीर होना पड़ेगा तथा विश्वद्यिालय और महाविद्यालय के विकास में विद्यार्थियों की पूरी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।

राज्यपाल ने छात्र नेताओं से कहा, “आप अपने सुझाव या मांगों को तर्कपूर्ण एवं तथ्यात्मक रूप से विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के समक्ष भी रखें। बिहार में छात्र-संघों के निर्वाचित पदाधिकारियों एवं अन्य सभी छात्र-संगठनों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को समय निर्धारित कर निश्चित रूप से मिलना चाहिए। छात्र-संघों के पदाधिकारी, विश्वविद्यालय की कुछ समस्याओं का अत्यन्त व्यावहारिक समाधान सुझाते हैं।”

सूरज रमेश

जारी (वार्ता)

More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image