Friday, Apr 26 2024 | Time 20:18 Hrs(IST)
image
खेल


सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया

सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया

माउंट मौंगानुई, 27 जनवरी (वार्ता) भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से दौड़ रहा विजय रथ अब न्यूजीलैंड को सोमवार को यहां होने वाले तीसरे वनडे में भी रौंद कर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा।

कप्तान विराट कोहली तीसरे वनडे में ही सीरीज का निपटारा करना चाहेंगे क्योंकि उन्हें सीरीज के आखिरी दो वनडे और उसके बाद तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज से विश्राम दिया गया है। भारत ने पहले दो मैचों में मेजबान टीम को आसानी से शिकस्त दी है।

भारत ने सीरीज का पहला मैच नेपियर में आठ विकेट से जीता था जबकि यहां उसने दूसरे वनडे में 90 रन से जीत हासिल की। दोनों ही मैचों में मेजबान टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी लचर रही जबकि इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया किया था।

भारतीय कप्तान तीसरे मैच में भी उसी टीम के साथ उतरना चाहेंगे जिसने दूसरा मैच बड़ी आसानी से जीता। यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन एकादश में कोई बदलाव करता है या नहीं। आलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिलेगा है या नहीं।

बीसीसीआई ने पांड्या पर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में लगा निलंबन हटा लिया है ताकि वह न्यूजीलैंड में टीम के साथ जुड़ सकें। पांड्या को इस मामले के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भेज दिया गया था। यदि टीम प्रबंधन पांड्या को एकादश में शामिल करने का फैसला करता है तो आलराउंडर विजय शंकर को बाहर बैठना पड़ सकता है जिन्हें अब तक खुद को साबित करने का पूरा मौका नहीं मिल पाया है।

 

More News
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

26 Apr 2024 | 7:45 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image