Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:01 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


तेजस्वी ने नीतीश से की इस्तीफे की मांग

तेजस्वी ने नीतीश से की इस्तीफे की मांग

पटना 29 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चिंता जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब राज्य संभल नहीं रहा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

श्री यादव ने आज यहां कहा कि बिहार में गुंडों, बलात्कारियों, माफ़ियाओं, अपराधियों, दुशासनों और राक्षसों का राज हो गया है।‬ प्रदेश में गाजर-मूली की तरह लोग काटे जा रहे हैं । उन्होंने कहा, "अब बहुत हो गया । बिहार संभल नहीं रहा है तो मुख्यमंत्री इस्तीफा दीजिए।"

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से कहा, "कृपया अपने दुलारे-प्यारे और सत्ता संरक्षित, संपोषित एवं संवर्धित गुंडों पर लगाम लगाइये। आपके चंदा वसूली के लक्ष्य की ख़ातिर कितनी माताओं की गोद सूनी हो गयी है, अनगिनत बहनों के सुहाग उजड़ गए है, असंख्यक बच्चे अनाथ हो गए हैं। राजनीति से इतर कम से कम मानवीय पहलू को ही ध्यान में रखते हुए क़ानून व्यवस्था को ठीक करिए।" उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि जंगलराज के कथावाचकों के होंठ अब सिल दिए गए हैं या वो अपनी नाकाबिलियत के चलते शर्म के मारे कुछ बोल नहीं पा रहे है।

शिवा सूरज

वार्ता

image